Loading election data...

Jamshedpur News : गुरुपर्व को लेकर पांच-दिवसीय प्रभात फेरी 10 से

Jamshedpur News : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 10 से 14 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 6:31 PM

साकची गुरुद्वारा में तैयारियां जोरों पर

प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व 15 को

Jamshedpur News :

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 10 से 14 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जाएगी.शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि 10 नवंबर (रविवार) से साकची परिक्षेत्र में प्रभात फेरी भ्रमण करेगी, जिसको लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दी गयी है. रूट चार्ट के अनुसार रविवार को गुरु नानक नगर साकची से प्रभात फेरी की शुरुआत की जाएगी.प्रभात फेरी उप-कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह छीते ने बताया कि प्रभात फेरी पहले दिन रविवार को गुरु नानक नगर साकची से, 11 को पुरानी काशीडीह और बगान एरिया, 12 को न्यू काशीडीह और बाराद्वारी, 13 को रिफ्यूजी कॉलोनी और सीतारामडेरा तथा 14 को फिर से गुरु नानक नगर और ठाकुरबाड़ी रोड (आम बगान) का भ्रमण करेगी.

उप-कमेटी के सदस्य प्रीतपाल सिंह और हरविंदर सिंह का कहना है कि प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे भ्रमण के लिए साकची गुरुद्वारा से प्रस्थान करेगी, जिसका आयोजन साकची स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु संगत प्रभात फेरी को दर्शन के लिए घर पर आमंत्रित करने के लिए 8210248895 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version