Loading election data...

जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज के पास से हटायी गयीं पांच दुकानें, पूरा बाजार हटेगा

गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के पास से सब्जी बाजार हटाया जायेगा. सब्जी बाजार में बनी करीब तीन दर्जन दुकानों को हटाने की योजना जिला प्रशासन ने टाटा स्टील के साथ मिलकर तैयार कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 5:23 AM

गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के पास से सब्जी बाजार हटाया जायेगा. सब्जी बाजार में बनी करीब तीन दर्जन दुकानों को हटाने की योजना जिला प्रशासन ने टाटा स्टील के साथ मिलकर तैयार कर ली है. टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पांच झोपड़ियों को तोड़कर हटा दिया, बाकी बची दुकानों-झोपड़ियों को मालिकों को इन्हें जल्द हटाने को कहा गया है. दुकानदारों ने कहा कि वे वर्षोें से यहां अपना रोजगार चला रहे हैं. इसलिए उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए. टाटा स्टील लैंड विभाग ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मानगो नगर निगम के कैंप में आये 300 से अधिक आवेदन

मानगो नगर निगम की ओर से आपकी योजना -आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को राजस्थान भवन डिमना रोड में किया गया. कैंप में ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स, पानी कनेक्शन,साफ सफाई , पेंशन फॉर्म, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन ,एसइपी लोन ,पीएम स्व निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि कई योजनाओं से संबंधित 300 से अधिक आवेदन आये. उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने पदाधिकारियों को ऑन स्पॉट आवेदनों का निष्पादन करने को कहा. इस मौके पर उप नगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त ने 200 से बुजुर्ग, विधवा, जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

Also Read: जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ‘पेन क्लिनिक’ की शुरुआत

Next Article

Exit mobile version