Jamshedpur News : खाद्य विभाग ने प्रतिष्ठानों से लिया नमूना, मिलावट की पुष्टि हुई तो…

Jamshedpur News : मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूना लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:58 PM

Jamshedpur News :

मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूना लिया गया. इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन ने सुधा दूध, मेधा दूध, अमूल दूध के अलावे बाजार में बिक्री हो रहे शाही तिलकुट, खस्ता गजक, प्लेन सोहेली और शकरपाला का नमूना रिलायंस फ्रेश बिष्टुपुर, न्यू गणगौर स्वीट एवं न्यू छप्पन भोग, स्टेशन रोड जुगसलाई से संग्रह किया. उन्होंने बताया कि सभी खाद्य प्रतिष्ठानों से लिये गये नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि हुई तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version