Jamshedpur News : 170 युवतियों को दी गयी सर्वाइकल कैंसर की नि:शुल्क वैक्सीन
Jamshedpur News : श्रीमद राजचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर की ओर से रविवार को बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल परिसर में आरोग्य मेला का आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
श्रीमद राजचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर की ओर से रविवार को बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल परिसर में आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. जहां कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे. आरोग्य मेला में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर 170 युवतियों को मुफ्त वैक्सीन दी गयी. जबकि 350 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में ईसीजी से लेकर बीएमआई, फिजियोथेरेपी, नेत्र जांच सहित कुल 44 तरह की जांच उपलब्ध थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब का भी भूमिका रही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरभेराम हंसराज स्कूल के अध्यक्ष नकुल कमानी, दर्शनाबेन टांक, डॉ. मंदार शाह, पिग्नेश झटकिया, कनक बेन गांधी, किशोर वोरा, रश्मि भयानी, पराग भयानी, डॉ. गौतम भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है