Jamshedpur News : जमशेदपुर में फेंगल का होगा आंशिक असर, हल्की बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड
Jamshedpur News : झारखंड के दक्षिणी व मध्य भाग में साइक्लोन फेंगल का असर दिखेगा. साइक्लोन फेंगल का कोल्हान क्षेत्र के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी और सिमडेगा जिले में आंशिक असर होगा.
Jamshedpur News :
झारखंड के दक्षिणी व मध्य भाग में साइक्लोन फेंगल का असर दिखेगा. साइक्लोन फेंगल का कोल्हान क्षेत्र के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी और सिमडेगा जिले में आंशिक असर होगा. इन इलाकों में हल्की बारिश होगी. वहीं झारखंड के मध्य इलाकों में भी बूंदाबांदी हो सकती है. फेंगल चक्रवात का असर झारखंड के उत्तरी इलाकों हजारीबाग, पलामू और संथाल में भी पड़ेगा. यहां तापमान में काफी गिरावट आएगी. इधर, रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दिन का तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं रात का तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. इस वजह से रात में गर्मी का अहसास हुआ. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 78 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम 60 प्रतिशत थी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु इलाके में देखने को मिल रहा है. इसके चलते बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी और पश्चिमी इलाके में साईक्लोनिक सरकुलेशन बन गया है. यह तूफान धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. साइक्लोन तमिलनाडु के महाबलीपुरम और कराईकल के पास तट से शनिवार की देर रात टकराया था. तूफान के आगे बढ़ने की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक मापी गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान का झारखंड में 4 दिसंबर तक असर रहेगा. 5 दिसंबर से तूफान का असर पूरी तरह खत्म हो जायेगा. तूफान के कारण थोड़ी ठंड बढ़ सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है