बारीगोड़ा में ग्राहक को भड़काने को लेकर दो दुकानदारों में एक माह पूर्व हुआ था विवाद
आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा के छोलागोड़ा में दो दुकानदार में ग्राहकों को लेकर हुये विवाद के बाद एक दुकानदार रौशन हेंब्रम ने अपने साथी भोला व दो अन्य के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार अभिषेक हेंब्रम (33 वर्ष) की गुरुवार की शाम घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी. जिस वक्त अभिषेक को गोली मारी गयी, उस वक्त वह रसोई में खाना बना रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गये. मृतक की पत्नी के शोर मचाने के बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, जिसके बाद लोग अभिषेक के घर के अंदर गये. वहां उसे खून से लथपथ हाल में गिरा देखकर उठाकर टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक पूजा-पाठ का भी काम कराता था.डीएसपी ने मृतक की पत्नी से की पूछताछ
घटना की जानकारी मिलने पर परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और डीएसपी तौकीर आलम पहले टीएमएच पहुंचे. टीएमएच में अभिषेक की पत्नी से डीएसपी ने पूछताछ की. मृतक की पत्नी ने एक माह पूर्व हुये विवाद की जानकारी दी. कहा कि उम्मीद नहीं थी कि यह इस अंजाम तक पहुंच जायेगा. मामले की जानकारी के बाद वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.
पुराने विवाद में हुई हत्या : डीएसपी
डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि अभिषेक हेंब्रम और रौशन हेंब्रम की छोलागोड़ा में गल्ला की दुकान है. एक माह पहले दोनों के बीच एक-दूसरे के ग्राहक को भड़काने और लुभावने पैकेज देने के मामले को लेकर विवाद हो गया था, जो बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया था. स्थानीय लोगों ने पंचायत कर इस मामले को सुलझा दिया था. गुरुवार की शाम सात बजे के करीब रौशन अपने साथी भोला व दो-तीन अन्य लोगों के साथ हथियार लेकर अभिषेक के घर में घुसा और उसकी छाती की बायीं तरफ पिस्तौल सटाकर गोली मार दी. घटनास्थल पर ही अभिषेक की मौत हो गयी. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोग उसे उठाकर टीएमएच लेकर पहुंचे थे. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. शुक्रवार को उसका पोस्टमॉर्टम किया जायेगा. जिसके बाद शव को परिवारवालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जायेगा. अभिषेक की तीन बेटी और एक बेटा है.वर्जन…
मामले की जानकारी मिलने के बाद दो टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है. घटना को अंजाम देनेवालों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी कर ली जायेगी.
फैज आलम, थाना प्रभारी, परसुडीहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है