Jamshedpur News :
घाटशिला विद्युत प्रमंडल में दस हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया वाले 12 बकायेदारों के घर की बिजली शनिवार को काट दी गयी. यह कार्रवाई घाटशिला के अलावा मुसाबनी व जादूगोड़ा ग्रामीण इलाके में की गयी है. यह जानकारी घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर ने दी.घाटशिला : राजस्व बढ़ाने को लेकर बैठक आज
जमशेदपुर.
घाटशिला विद्युत प्रमंडल में राजस्व बढ़ाने, क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और सब डिवीजन में नये योगदान देकर कार्यभार संभालने वाले सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता को लक्ष्य दिया जायेगा. यह बैठक घाटशिला विद्युत प्रमंडल कार्यालय में अपराह्न तीन बजे से होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है