वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.
गोलमुरी थानांतर्गत टीनप्लेट के पास बिरसानगर जोन नंबर दो की शोभा राय की चोरों ने पर्स और मोबाइल की चोरी कर ली. पर्स में 55 हजार रुपये था. महिला ने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. गोलमुरी पुलिस ने बताया कि महिला शोभा राय अपने पति के साथ जा रही थी. टीनप्लेट के पास उसने देखा कि एक बच्ची सड़क पर गिरी हुई है. उसके बाद उसने गाड़ी रोक कर पति को पर्स देखने को कहा और बच्ची को सड़क पर उठाने के लिए गयी. जब वह वापस गाड़ी के पास लौटी तो देखा कि उसका पर्स मौके से गायब है.
गोलमुरी : पानी का मीटर चोरी
जमशेदपुर :
गोलमुरी थानांतर्गत टुइलाडुंगरी लाइन नंबर 29 के रहने वाले मो. अफरोज के घर से पानी का मीटर की चोरी हो गया. घटना 27 मार्च की है. इस संबंध में अफरोज ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है.