Loading election data...

जमशेदपुर के टाटा पिगमेंट के कर्मियों के लिए खुशखबरी, 40 हजार से 60 तक मिलेगा बोनस

टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा पिगमेंट लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए आज का दिन खुशखबरी वाला रहा. आज कंपनी के कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की गयी. इससे पहले कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच बैठक हुई. इस साल कर्मचारियों को जो बोनस दिया जा रहा है, वह प्रॉफिट, सेफ्टी, और उत्पादन के आधार पर तय है.

By Rahul Kumar | September 14, 2022 4:04 PM

Jamshedpur News: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा पिगमेंट लिमिटेड में बुधवार को बोनस समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम 60 हजार और न्यूनतम 40 हजार रुपये बोनस मिलेगा. पिछले वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों को अधिकतम 51,287 और न्यूनतम 36,211 रुपये बोनस मिला था. कर्मचारियों को बोनस का पैसा कंपनी प्रबंधन विश्वकर्मा पूजा के पहले भेज देगी.

इस साल 16 फीसदी मिलेगा बोनस

बोनस समझौता के तहत इस वर्ष कर्मचारियों को 16 प्रतिशत बोनस दिया जायेगा. यह पिछले वर्ष के मुकाबले दो फीसदी अधिक है. बीते वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों को 14 प्रतिशत बोनस दिया गया था. बताते चलें कि टाटा पिगमेंट्स के कांफ्रेंस हॉल में बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में बोनस का समझौता हुआ.

Also Read: जमशेदपुर बैंक ऑफ इंडिया डकैती और बिस्टुपुर लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

बोनस समझौता में ये हुए शामिल

आज हुए बोनस समझौते की बैठक में कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक पवन कुमार प्रताप सिंह, मुख्य लेखा प्रबंधक दिनेश अग्रवाल, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राशिद जाफ़रे, वेस्ट मैनेजमेंट के प्रमुख पवन मिश्रा, एबी राणा, उपस्थित थे. यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जी सत्यनारायण रॉव, कुलबिर सिंह, महासचिव राकेश कुमार यादव सहसचिव श्री अनिल प्रसाद, कमलेश कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर राम ने हस्ताक्षर किये.

प्रॉफिट, सेफ्टी, और उत्पादन पर हुआ बोनस समझौता

बताते चलें कि इस बार बोनस समझौता प्रॉफिट,सेफ्टी, और उत्पादन पर हुआ है. बोनस की राशि 43 लाख रुपये 104 कर्मचारियों के बीच बांटा जायेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 60114 रुपये और न्यूनतम 42572 रुपये मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version