जमशेदपुर हाफ मैराथन 24 नवंबर को, रजिस्ट्रेशन शुरू

जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से 24 नवंबर को जमशेदपुर हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा. ‘रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन’ थीम पर आयोजित इस जमशेदपुर रन में पेशेवर धावकों के

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:15 PM
an image

जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से 24 नवंबर को जमशेदपुर हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा. ‘रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन’ थीम पर आयोजित इस जमशेदपुर रन में पेशेवर धावकों के साथ आम लोग भी हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी ने दी. हाफ मैराथन में 21.097 किलोमीटर तक धावकर दौड़ लगायेंगे. मौके पर टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे. इस बार जमशेदपुर रन में हाफ मैराथन के अलावा 2 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर वर्ग में स्पर्धायें होंगी. चाणक्य चौधरी ने बताया कि हाफ मैराथन के विजेता को दस लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इस दौड़ में कुल दस लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. जो अलग-अलग वर्ग के विजेताओं में वितरित किये जायेंगे. दौड़ से पहले टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पोर्ट्स एक्सपो का भी आयोजन किया जायेगा. दौड़ में हिस्सा लेने के लिए धावकों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी. अधिक जानकारी के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स में स्थित टाटा खेल विभाग के ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं. विभिन्न वर्गों की इंट्री फीस इवेंट इंट्री फीस हाफ मैराथन 1400 रु 10 किलोमीटर 1 हजार 5 किलोमीटर 600 रु 2 किलोमीटर 300 रु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version