Jamshedpur : यहां दौड़ते हैं ””यमराज””
भारी वाहनों की पार्किंग का अभाव, जाम से जूझते लोग और अक्सर हो रहे हादसे यहां की अव्यवस्था बताने के लिए काफी हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-42-35-1024x683.jpeg)
जमशेदपुर. जेम्को सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत ने एक बार फिर लोगों को शहर की सड़कों पर सावधानी से चलने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है. भारी वाहनों की पार्किंग का अभाव, जाम से जूझते लोग और अक्सर हो रहे हादसे यहां की अव्यवस्था बताने के लिए काफी हैं. विशेषकर रात में तो शहर की सड़कों पर मौत का साया मंडराता है. जनवरी माह में ही शहर में 18 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है. नो इंट्री खुलते ही शहर की सड़कों पर ””यमराज”” दौड़ने लगते हैं. भारी वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दिन में मुख्य सड़कों पर ही ये वाहन खड़े रहते हैं. इससे यातायात अव्यवस्थित हो जाता है. हालांकि, कुछ जगहों पर मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण किया गया, लेकिन बाकी सभी मार्ग आज भी पुरानी स्थिति में ही हैं. वहीं, पिछले 10 साल में शहर की आबादी के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ गयी है. ऐसे में वाहनों के आवागमन से ही सड़कें भर जाती हैं. लाइफ @ जमशेदपुर के लिए अशोक झा की रिपोर्ट.
गलत दिशा में दौड़ते हैं वाहन
नेशनल हाइवे व शहर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां से वाहन चालक जल्दी के चक्कर में तेजी से वाहन को दौड़ाते हुए निकालते हैं. अपने साथ दूसरे की जिंदगी को दांव पर लगाते हैं. सबसे ज्यादा सड़क हादसे गलत दिशा में वाहनों के चलने की वजह से हो रहे हैं. सिर्फ थोड़ा सा समय बचाने के फेर में अपनी दिशा की सड़क से घूमकर आने की बजाय कुछ दूर गलत दिशा से ही चलकर निकलने की ताक में रहते हैं. इससे जाम की स्थिति भी बन रही है. गलत दिशा में वाहन चालकों पर पुलिस या परिवहन विभाग की टीम कभी कार्रवाई नहीं करती. एग्रिको लिट्टी चौक, एग्रिको लाइट सिग्नल, गोलमुरी गोलचक्कर, बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान के समीप, ट्यूब गोलचक्कर, जेम्को चौक, गोविंदपुर अन्ना चौक, बिष्टुपुर गोलचक्कर, मेरिन ड्राइव रोड आदि जगहों पर वाहन चालक गलत दिशा से भी अपने वाहनों को निकालने में पीछे नहीं हैं.ये सड़कें बनी हैं पार्किंग
शहर के अंदर कई जगहों पर मुख्य सड़क पर ट्रक- ट्रेलर की पार्किंग होती है. दिन में भी जेपी सेतु बस स्टैंड से लेकर भुइयांडीह चौक, भुइयांडीह लिट्टी चौक से लेकर टाटा ब्लू स्कोप कंपनी गेट तक, बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट से लेकर टीटीएस गेट, बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट से लेकर केबुल टाउन, डीवीसी मोड़ से जेम्को चौक, गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर टेल्को साउथ गेट से लेकर जेम्को कंपनी तक, कैरेज कॉलोनी मोड़ से लेकर छठ घाट तक, मरीन ड्राइव रोड आदि जगहों पर ट्रक- ट्रेलर, लंबी दूरी की बसें पार्क रहती हैं.
यहां यातायात नियमों का पालन नहीं
बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान गोलचक्कर :
बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान गोलचक्कर के समीप ट्यूब कंपनी की ओर से आने वाले ट्रक- ट्रेलर बिना गोलचक्कर मुड़े सुनसुनिया गेट की ओर जाते हैं. चौराहा होने से अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है. नो इंट्री खुलते ही वाहनों की लंबी कतार इस मार्ग पर लग जाती है. वर्तमान में दुर्गापूजा मैदान में ट्रक- ट्रेलर की पार्किंग होती है.गोलमुरी गोलचक्कर :
गोलमुरी गोलचक्कर के समीप टिनप्लेट की ओर से और एग्रिको की ओर से आरडी टाटा की ओर जाने वाले बड़े वाहन यातायात नियमों का पालन रात में नहीं करते हैं. बिना गोलचक्कर मुड़े ही वाहन चालक तेजी से वाहन चलाते हैं. इससे अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं.ट्यूब कंपनी गोलचक्कर :
कंपनी और पार्किंग में इंट्री के लिए ट्रक-ट्रेलर चालक ट्यूब कंपनी गोलचक्कर के समीप यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं. कंपनी के गार्ड नहीं होने पर चालक गोलचक्कर के विपरीत दिशा से सीधे पार्किंग या कंपनी की ओर से प्रवेश करने लगते हैं. एक साथ दो या उससे ज्यादा वाहनों के घुसने से यहां दुर्घटना की संभावना के साथ सड़क जाम हो जाता है.आरडी टाटा गोलचक्कर से बर्मामाइंस तक निकलने की लगी रहती है होड़ :
आरडी टाटा गोलचक्कर से बर्मामाइंस की ओर रात्रि में चलने वाले ट्रक- ट्रेलर में आगे निकलने की होड़ लगी रहती है. नो इंट्री के खुलने के बाद इस मार्ग पर तेज गति से वाहन दौड़ने लगते हैं. बड़े वाहन पहले ही सड़क के दोनों तरफ पार्क रहने से अक्सर रात में जाम लग जाता है.तेल लेने के लिए उल्टी दिशा में चलते हैं वाहन :
हावड़ा ब्रिज स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए रात्रि में बड़े वाहन विपरीत दिशा में चलते हैं. आरडी टाटा गोलचक्कर से ही ट्रक- ट्रेलर विपरीत दिशा में प्रवेश कर जाते हैं. इससे रात्रि में जाम लगता है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है