Jamshedpur News : जेल में बंद हरिश सिंह उर्फ छोटू सिंह पर से हटेगा सीसीए, हाइकोर्ट ने दिया आदेश
Jamshedpur News : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आनंदासेन के कोर्ट से गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य सह जेल में बंद हरिश सिंह उर्फ छोटू सिंह को राहत मिली है.
हाइकोर्ट से आदेश की प्रतिलिपि पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय व एसएसपी कार्यालय को भेजी गयी
Jamshedpur News :
झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आनंदासेन के कोर्ट से गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य सह जेल में बंद हरिश सिंह उर्फ छोटू सिंह को राहत मिली है. कोर्ट ने हरिश सिंह पर लगे सीसीए को हटाने का फैसला सुनाया है. इससे पूर्व आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला के केस के आरोप में जेल में बंद अमरजीत सिंह के बयान में हरिश सिंह का नाम आया था. इस आधार पर पुलिस ने इस केस में हरिश सिंह को आरोपी बनाया था. मालूम हो कि जमशेदपुर पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे अपराधी अखिलेश सिंह के शार्प शूटर हरिश सिंह को बिहार के राजगीर से 11 माह पूर्व जनवरी 2024 में गिरफ्तार किया था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक हरिश के विरुद्ध 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें 23 मामलों में वह बरी हो चुका है. मालूम हो कि सुरक्षा कारणों से हरिश सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल से गिरिडीह जेल में कुछ माह पूर्व शिफ्ट किया गया था. हाइकोर्ट कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से इंद्रजीत सिन्हा, जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने पैरवी की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है