Jamshedpur News : हो उम्बूल ट्रस्ट ने शुरू किया नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

Jamshedpur News : बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह गांव में हो उम्बूल ट्रस्ट ने नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:40 PM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह गांव में हो उम्बूल ट्रस्ट ने नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मानकी मुंडा संघ के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष-रोशन पूर्ति व जोहार ट्रस्ट के संस्थापक पिंटू चाकिया ने किया. हो उम्बुल ट्रस्ट की सचिव शांति सिदू ने कहा कि इस केंद्र में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा, ताकि वे अपने घर-परिवार को आर्थिक परेशानियों से दूर रख सकें. इस अवसर पर अध्यक्ष ललित बिरूली, बासमती सिदू, माधवी बानसिंह, मुंडा सुपाई सोय, चंद्रिता समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version