15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूशील कुमार के साथी कौशलेंद्र प्रताप बनें जमशेदपुर के सेकेंड टॉपर, जानें 12वीं में किसने मारी बाजी

टेल्को के छात्र रूशील कुमार सबके लिए प्रेरणा बन गये हैं. स्कूल टॉपरों के घराें पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. दूसरे गांवों व शहरों में रहने वाले परिजन भी मोबाइल फोन पर बधाई देकर बच्चाें का मनोबल बढ़ा रहे हैं.

आइसीएसइ 10वीं और आइएससी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के घोषित नतीजे में जिले के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन कर अभिभावकों व शिक्षकों का दिल जीत लिया है. विशेषकर 10वीं में नेशनल टॉपर बन हिलटॉप स्कूल, टेल्को के छात्र रूशील कुमार सबके लिए प्रेरणा बन गये हैं. वहीं उनके ही स्कूल के साथी कौशलेंद्र प्रताप जमशेदपुर के सेकेंड टॉपर हैं. बता दें कि रिजल्ट की घोषणा होते ही स्कूल टॉपरों के घराें पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. दूसरे गांवों व शहरों में रहने वाले परिजन भी मोबाइल फोन पर बधाई देकर बच्चाें का मनोबल बढ़ा रहे हैं. शिक्षक भी बच्चों की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत व स्वाध्याय को दे रहे हैं.

इन उपलब्धियों से उपजी नयी उमंग ने बच्चों के आत्मविश्वास को न सिर्फ और मजबूत किया है, बल्कि लौहनगरी के शैक्षणिक माहौल को भी नयी पहचान दी है. अब सफल बच्चे अपनी आगे की योजनाओं को लेकर भी खुल कर बात कर रहे हैं. कोई इंजीनियर-डॉक्टर, तो कोई आगे की पढ़ाई कर सीए व आइएएस बनना चाहते हैं. साथ ही सफलता की तैयारी के लिए खुद की अपनायी रणनीति भी बता कर जूनियर बच्चों को और बेहतर करने का संदेश दे रहे हैं. शहर के टॉपरों से बातचीत पर आधारित लाइफ@जमशेदपुर की रिपोर्ट.

कौशलेंद्र प्रताप – 99.14 % अंक

डबल मेहनत कर एक साल के कोर्स को छह महीने में पूरा किया

हिलटॉप स्कूल के छात्र गोलमुरी निवासी कौशलेंद्र प्रताप को आइसीएसइ 10वीं बोर्ड में 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि इससे बेहतर रिजल्ट की उम्मीद थी. वैसे परीक्षा परिणाम से खुश हूं. उन्होंने एक साल के कोर्स को छह महीने में पूरा किया. डबल मेहनत करनी पड़ी. प्रीबोर्ड के बाद उन्होंने रिविजन शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया कि काेविड के दौरान ऑनलाइन क्लास होती थी. जब स्कूल शुरू हुआ, तो कुछ दिनों तक परेशानी हुई. क्योंकि हैबिट छूट गयी थी. मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहा. स्कूल की गाइडलाइन पर फोकस किया. आगे जेइइ की तैयारी करनी है. उनके पिता मिथिलेश कुमार सिंह और माता सुषमा कुमारी टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं. उनका पैतृक गांव भागलपुर है.

शगुन सिन्हा – 98.8 % अंक

छात्र अपनी कमजोरी को दूर करें, सफलता जरूर मिलेगी

अपने भीतर की कमी और कमजोरी का पता करें और उसे दूर करने पर फोकस करे. आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. 10वीं बोर्ड का परिणाम अच्छा या खराब आये, इससे कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है. उक्त बातें कारमेल जूनियर स्कूल की 10वीं बोर्ड की टॉपर शगुन सिन्हा ने कहीं. शगुन को 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.

शगुन ने बताया कि उसे गणित और भौतिकी से काफी लगाव है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई आइआइटी से पूरी करनी है. अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करना है. शगुन ने बताया कि उसने स्कूल और ट्यूशन की पढ़ाई के अलावा हर रोज छह घंटे सेल्फ स्टडी की. दो- तीन घंटे की पढ़ाई करने के बाद बीच में कुछ देर ब्रेक लेती थी. पढ़ाई के वक्त परेशानी या डाउट होने पर टीचर्स से बात करती थी. शगुन बिष्टुपुर की रहने वाली है. शगुन के पिता ब्रजेश कुमार सिन्हा और माता रंजना सिन्हा दोनों टाटा स्टील में कार्यरत हैं.

प्रियंका चक्रवर्ती- 99.2 % अंक

एक साल से बाहर जाना कर दिया था बंद, नियमित की पढ़ाई

हिलटॉप स्कूल की छात्रा आलोक विहार घोड़ाबांधा निवासी प्रियंका चक्रवर्ती को आइसीएसइ 10वीं बोर्ड में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि उम्मीद से ज्यादा अंक मिले. उन्होंने 97-98 प्रतिशत अंक की उम्मीद की थी. उन्होंने एक साल से कहीं आना-जाना बंद कर दिया था. रेगुलर पढ़ाई करती रही. प्री तक कोर्स पूरा हो गया था. उसके बाद रिवीजन शुरू किया.

सेंपल पेपर से तैयारी की. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के लिए समय नहीं मिलता था. वह कंप्यूटर साइंस लेकर आगे बढ़ना चाहती है. तनाव दूर करने के लिए संगीत सुनती थी. इसके अलावा वह कथक भी करती थी. उनके पिता पंकज चक्रवर्ती टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं. माता सुष्मिता चक्रवर्ती हाउसवाइफ हैं, जिनका उन्हें काफी सपोर्ट मिला.

टॉपर लिस्ट

आइसीएसइ 10वीं के टॉप 10

1. रुशिल कुमार 99.8 हिलटॉप स्कूल

2. कौशलेंद्र प्रताप 99.4 हिलटॉप स्कूल

3. प्रियंका चक्रवर्ती 99.2 हिलटॉप स्कूल

4. उज्जवल आदित्य 99 लोयोला स्कूल

4. वेदांत सारश्वत 99 लोयोला स्कूल

4. स्नेहल रॉय 99 सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट

4. पीयूष प्रसाद 99 नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल

4. अजितेश सितेश 99 राजेंद्र विद्यालय

4. अनुष्या सिंह 99 एलएफएस

4. देवर्शित साहू 99 एलएफएस

5. सिद्वेश कुमार 98.8 मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल

5. हर्ष आर्यन 98.8 नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल

5. शगुन सिन्हा 98.8 कारमेल जूनियर कॉलेज

5. शिक्षा बानका 98.8 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

5. शौर्य लक्ष्मी 98.8 एलएफएस

5. रमन भारद्वाज 98.8 डीएवी पटेलनगर

6. अश्विनी कुमार 98.7 श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल

7. मो. हजूफिजा एहसान 98.6 नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल

7. आयुषी शर्मा 98.6 सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल

7. तनिशा कुमारी 98.6 सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल

7. अनुष्का 98.6 लोयोला स्कूल

7. कुलदीप सेन 98.6 राजेंद्र विद्यालय

7. भूमि कुमारी 98.6 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

7. वैभव कर्ण 98.6 गुलमोहर हाई स्कूल

8. एन विदिशा 98.4 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

8. सृजिनी शेख 98.4 एलएफएस

9. पल्लवी झा 98.2 केपीएस कदमा

9. अमित चौबे 98.2 बेल्डीह चर्च स्कूल

9. अमितेष दास 98.2 गुलमोहर हाई स्कूल

10. नवल सिंह 98.0 एलएफएस

10. श्रेयांस शेखर 98 आरवीएस एकेडमी

10. पुष्कर कुमार 98 कारमेल जूनियर कॉलेज

10. आयुषी झा 98 कारमेल जूनियर कॉलेज

10. आकृति कुमारी 98 आरवीएस एकेडमी

आइएससी 12वीं प्योर साइंस

1. आशीष सैम 98.8 कारमेल जूनियर कॉलेज

2. कुमार सूजल 98.25 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

3. पौशाली पात्रा 98 हिलटॉप स्कूल

4. तुषार कुमार सिन्हा 97.5 लोयोला स्कूल

4. अकुल आमेया 97.5 कारमेल जूनियर कॉलेज

4. अनन्या पॉल 97.5 सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल

4. जतिन सिंह 97.5 नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल

4. सोहम मित्रा 97.5 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

4. सुभिग्या प्रियांश 97.5 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

5. नंदनी कुमारी 97.3 कारमेल जूनियर कॉलेज

6. अन्विक्षा पांडेय 97.25 जेएच तारापोर स्कूल

6. आदित्य 97.25 राजेंद्र विद्यालय

7. हर्ष शर्मा 97 राजेंद्र विद्यालय

7. निकिजा अनिल 97 एलएफएस

7. अमिशा सिन्हा 97 लोयोला स्कूल

7. इशानी दासगुप्ता 97 लोयोला स्कूल

8. श्रेया वर्मा 96.7 एलएफएस

8. अंजेश सिंह 96.7 एलएफएस

8. चंद्रिमा हाजरा 96.7 एलएफएस

8. अक्षांश कुमार 96.7 हिलटॉप

9. अस्मिता पॉल 96.5 हिलटॉप

9. आदित्य रंजन 96.5 हिलटॉप

9. शिवांश सिंह 96.5 राजेंद्र विद्यालय

9. एम नंदी 96.5 नरभेराम हंसराज

9. प्रत्याशा पालित 96.5 केएसएमएस

10. नमन प्रसाद 96.25 एलएफएस

10. जिगिसा दास 96.25 टैगोर एकेडमी

10. मनाली सेन गुप्ता 96.25 केएसएमएस

आइएससी 12वीं कॉमर्स

1. ईशा मुरारका 99.25 लोयोला स्कूल

2. श्रृंजॉय बनर्जी 99 कारमेल जूनियर कॉलेज

3. सुयाशा सिंह 98 कारमेल जूनियर कॉलेज

4. प्रियांशी दोशी 97.75 कारमेल जूनियर कॉलेज

5. अर्पिता गुप्ता 97.25 हिलटॉप स्कूल

6. वृंदा काउंटिया 97 कारमेल जूनियर कॉलेज

7. अयान दासगुप्ता 96.25 लोयोला स्कूल

7. लाव्या गौतम 96.25 लोयोला स्कूल

8. एएस शुभाशीष मल्लिक 95.75 हिलटॉप

9. मुस्कान केडिया 95.25 नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल

9. कौशल देबुका 95.25 केएसएमएस

10. तनिशा अग्रवाल 93.75 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

10. इशिता सिंह 93.75 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

आइएससी 12वीं बायो साइंस

1. विश्वरुप चटर्जी 98.3 कारमेल जूनियर कॉलेज

2. स्तुति श्रीवास्तव 96.00 जेएच तारापोर स्कूल

3. अरिबा सरवर 95.25 जेएच तारापोर स्कूल

4. अंशिका दूबे 95.00 जेएच तारापोर स्कूल

5. स्निग्धा भोवानी 93.25 सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल

6. कनिष्का बख्शी 92.75 चर्च स्कूल, बेल्डीह

7. ऋतु कुमारी राय 92 केरला पब्लिक स्कूल कदमा

8. एसआर मेहविश 91.75 सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल

9. भूमिका मंगोतिया 91.75 सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल

10. सुदीक्षा दासगुप्ता 91.5 सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल

आइएससी 12वीं आर्ट्स

1. ए. सरोजा थंपी 98.25 लोयोला स्कूल

1. आदित्य ठाकुर 98.25 लोयोला स्कूल

2. वेद वैभव 97.50 लोयोला स्कूल

2. आशी सेंगर 97.50 लोयोला स्कूल

2.अनन्या पॉल 97.50 सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल

3. प्रत्यक्षा आदर्श 97.25 सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल

4. आकांक्षा चौधरी 97.00 सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल

4. मान्या लुदरा 97.00 लोयोला स्कूल

5. अनिनदिता भट्टाचार्य 95.05 जेएच तारापोर स्कूल

6. श्रुति सरकार 92.75 केरला पब्लिक स्कूल कदमा

7. मेघा राज 91.25 जेएच तारापोर स्कूल

8. प्राची सिंह 90.05 जेएच तारापोर स्कूल

9. वैष्णवी अग्रवाल 85.50 गुलमोहर स्कूल

10. सोनल सिंह 85.25 गुलमोहर स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें