15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : झामुमो की सरकार बनी, तो नक्सली आरोप में जेल में बंद लोगों को बाहर निकालेंगे : हेमंत सोरेन

Jamshedpur News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले चुनाव पांच चरणों में होते थे. इस बार दो चरणों में हो रहा है. विपक्ष के तमाम केंद्रीय नेता झारखंड में आ गये हैं, पर सैकड़ों पर हम अकेले भारी हैं.

Jamshedpur News :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले चुनाव पांच चरणों में होते थे. इस बार दो चरणों में हो रहा है. विपक्ष के तमाम केंद्रीय नेता झारखंड में आ गये हैं, पर सैकड़ों पर हम अकेले भारी हैं. यहां के लोगों को नक्सली के नाम पर जेल भेज दिया गया है. ऐसे सभी लोगों को सरकार बनने के बाद जेल से बाहर निकालेंगे. वे मंगलवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सारंडा स्थित छोटानागरा में कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जेल भेजने से लेकर विधायकों को खरीदने का प्रयास कर सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया गया. भाजपा नहीं चाहती है कि आदिवासियों और मूलवासियों का विकास हो. सरकार के कार्यकाल पूरे होने में एक माह बाकी था. एक महीना पहले ही चुनाव करा दिया गया. चुनाव आयोग, सीबीआइ, इडी, इनकम टैक्स सभी विभाग इनकी कठपुतली हैं.

दिसंबर से महिलाओं को मिलेंगे ढाई-ढाई हजार

उन्होंने उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सरकार अपना पैसा खर्च कर छात्रों को विदेश में पढ़ा रही है, सर्वजन पेंशन, मंईयां योजना का लाभ दे रही है. हमारी सरकार बनते ही हर परिवार के खाते में एक-एक लाख रुपये देंगे. दिसंबर से हर महिला के खाते में ढाई-ढाई हजार देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें