Jamshedpur News : नये साल को लेकर होटलों व लॉजों की जांच शुरू
Jamshedpur News : नया साल आने में पांच दिन बाकी है. लोग जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. ऐसे में पुलिस भी अलर्ट मोड में है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी लॉज और होटलों की जांच शुरू कर दी गयी है.
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
Jamshedpur News :
नया साल आने में पांच दिन बाकी है. लोग जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. ऐसे में पुलिस भी अलर्ट मोड में है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी लॉज और होटलों की जांच शुरू कर दी गयी है. 25 दिसंबर की देर रात से सभी थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटल लॉज की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा और होटल में ठहरने वाले लोगों के आधार कार्ड और विवरण की जांच की. कई होटलों के कमरों की छानबीन भी पुलिस बल ने की.पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया कि नये वर्ष के जश्न में कोई विघ्न न आये, इसके लिए पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. होटल-लॉज की जांच के साथ-साथ देर रात वाहनों की जांच भी की जायेगी. इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, स्टंड ड्राइविंग और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालकों को पकड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर सभी क्षेत्र के थानेदार को आदेश दिया गया है. वरीय अधिकारी का आदेश मिलने के बाद पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है