Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में आठ हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

Jamshedpur News : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक बुधवार को की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:05 AM

कोल्हान में मशीनिंग, फोर्जिंग व कास्टिंग में 20 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

उपायुक्त के निर्देश पर परियोजना निदेशक आइटीडीए की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक

Jamshedpur News :

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक बुधवार को की गई. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल में लगभग 2000 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं, जिनमें तकनीकी विकास के कारण वर्तमान में मशीनिंग, फोर्जिंग, कास्टिंग आदि प्रशाखा से संबंधित कर्मियों की काफी मांग है. इस क्षेत्र में लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से नयी उद्योगों की स्थापना एवं निर्यात प्रोत्साहन के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी एवं मत्स्य उत्पादों के निर्यात को भी प्रोत्साहित किया जायेगा. बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने नये उद्योगों की स्थापना में स्थानीय बाधाओं के संबंध में बताया. इस पर परियोजना निदेशक ने कहा कि विधि-व्यवस्था से संबंधित किसी भी तरह की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को झारखंड निर्यात नीति 2023 के प्रावधानों को चिन्हित कर बैठक की कार्रवाई के साथ संलग्न कर विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विदेश व्यापार महानिदेशालय, कोलकाता के प्रतिनिधि द्वारा पीपीटी के माध्यम से निर्यात संबंधी जानकारी बैठक में साझा की गयी. डीजीएफटी प्रतिनिधि द्वारा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से जिले का एक्सपोर्ट एक्शन प्लान साझा करने का आग्रह किया गया, ताकि इसमें निहित बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके.

बैठक का यह था उद्देश्य

बैठक का उद्देश्य जिले में मौजूदा निर्यातकों का डेटाबेस तैयार करने, ऐसे उद्योगों की पहचान करना जो अपने उत्पाद का निर्यात अन्य मर्चेंट एक्सपोर्टर के माध्यम से कर रहे हैं, संभावित उत्पाद को चिन्हित करना, निर्यातकों को आने वाली समस्याओं को दूर करना, निर्यात प्रोत्साहन के लिए निर्यातकों को प्रशिक्षण प्रदान करना एवं समिति द्वारा निर्यात के लिए आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने के लिए प्रस्ताव पारित करना था.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रवि शंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा, श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, वरिष्ठ सहायक निदेशक, इइपीसी, कोलकाता जॉय चटर्जी, एफआइइओ प्रतिनिधि अर्नब चक्रवर्ती, वाणिज्य-कर विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल के प्रतिनिधि, टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा ब्लू स्कोप स्टील, टिमकेन इंडिया प्रा लि, टाटा कमिंस एवं अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version