जमशेदपुर : जैक का डीएलएड परिणाम घोषित, शहर की हरप्रीत कौर बनी स्टेट टॉपर
टॉपर लिस्ट में टॉप तीन स्थान पर जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया. सर्वाधिक 1278 अंक लाकर हरप्रीत कौर स्टेट टॉपर बनी हैं. धीरेंद्र कुमार 1261 अंक के साथ सेकेंड स्टेट टॉपर रहे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शनिवार की देर शाम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2021-23 के परिणाम की घोषणा की गयी. घोषित टॉपर लिस्ट में टॉप तीन स्थान पर जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया. सर्वाधिक 1278 अंक लाकर हरप्रीत कौर स्टेट टॉपर बनी हैं. धीरेंद्र कुमार 1261 अंक के साथ सेकेंड स्टेट टॉपर रहे. वहीं आरती सखूजा 1251 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. तीनों जमशेदपुर के पारडीह स्थित एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के हैं. चौथे स्थान पर लोहरदगा के अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शुभम कुमार तथा पांचवें स्थान पर चतरा के लाला प्रीतम बीएड कॉलेज की छात्रा सुषमा प्रजापति रही हैं. महाविद्यालय के डायरेक्टर विवेक सिंह ने कहा कि यह विद्यार्थियों के अपने परिश्रम और महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है.
Also Read: जमशेदपुर : एक साल से जलमीनार खराब, कुआं का पानी पी रहे ग्रामीण