जमशेदपुर : मानगो में अशद व नीमडीह में मो कादीर के घर की कुर्की जब्ती

मानगो के दोहरे हत्याकांड का नामजद आरोपी जमशेद को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 निवासी वसीम खान व उसके साथी को भी हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2023 6:31 AM

मानगो के दोहरे हत्याकांड का नामजद आरोपी जमशेद को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 निवासी वसीम खान व उसके साथी को भी हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार जमशेद ने मो. सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या से संलिप्तता के अलावा कई जानकारियां दी है. उसने स्वीकार किया कि मो. सज्जाद को उसी ने फोन कर कपाली बुलाया था. जहां चौड़ा राजू ,कादिर और मोइन ने उसकी हत्या की योजना बनायी थी. योजना विफल होने के बाद वे लोग टांडा पर नजर रख रहे थे. 8 दिसंबर को टांडा को रोड नंबर 16 के पास देखा. जिसके बाद चौड़ा राजू को सूचित किया. चौड़ा राजू ने शूटरों को टांडा की हत्या के लिए भेजा था. टांडा का मोइन और चौड़ा राजू के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इधर, पुलिस वसीम खान और उसके साथी से भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस इस मामले में सरफराज की भी तलाश में जुटी है. वसीम खान का आरोपियों के साथ उठना बैठना था. हालांकि अबतक वसीम खान के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वसीम खान का संबंध दूसरे आपराधिक गिरोह से भी है. पुलिस इस मामले में दूसरे आपराधिक गिरोह (गणेश सिंह) की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. मालूम हो कि आठ दिसंबर को जमीन कारोबारी सज्जाद खान उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भागने के क्रम में बदमाशों ने टाइगर जवान रामदेव महतो को भी गोली मार दी. उसकी भी अस्पताल में मौत हो गयी थी. इस मामले में नामजद आरोपी चांडिल निवासी मो. कादिर और स्काई चट निवासी मो. अशद फरार है. पुलिस अबतक किसी शूटर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

मोइन को रिमांड पर लेने की दी अर्जी

मानगो पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में नामजद मोइन अंसारी को पांच दिनों के रिमांड पर लेने की कोर्ट में अर्जी दी है. गुरुवार को इस पर सुनवाई हो सकती है.

Also Read: जमशेदपुर : तिलक लगाकर पहुंचे छात्र को क्लास रूम से बाहर निकाला, स्कूल प्रबधन पर भाजमो ने लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version