19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला, ट्यूशन पढ़ने के दौरान हुई थी दोस्ती, दो साल से था प्यार

Jamshedpur News : मानगो समता नगर की रिया कुमारी और पवन कुमार यादव का शव मंगलवार को एक पेड़ से (ओढ़नी के सहारे) लटका पाया गया. परिजनों के अनुसार रिया और पवन के बीच पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम संबंध था.

जमशेदपुर: मानगो समता नगर की रिया कुमारी और पवन कुमार यादव का शव मंगलवार को एक पेड़ से (ओढ़नी के सहारे) लटका पाया गया. परिजनों के अनुसार रिया और पवन के बीच पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम संबंध था. इसी कारण रिया के घरवालों ने उसे पढ़ने के लिए रांची भेज दिया था. चार मार्च को वह समतानगर स्थित घर लौटी थी. रिया के घरवालों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतका की मां चंदा देवी ने बताया कि उन्हें दो बेटी और एक बेटा है. सोमवार की रात करीब 8.30 बजे हमलोगों ने साथ खाना खाया. टीवी देखने के दौरान नींद आने पर मैं (चंदा देेवी) सो गयी. रिया मेरे साथ ही बिस्तर पर सोती थी. करीब रात 2.30 नींद खुली, तो रिया बिस्तर पर नहीं थी. कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. कुंडी लगी थी, जिसके बाद बेटे को जगाया. बेटा किसी तरह खिड़की के रास्ते बाहर निकला और बगल में रह रहे मेरे भाई को जगाया. उनलोगों ने कई जगहों पर तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. सुबह दोनों का शव पेड़ से लटका मिला.

कोचिंग में दोनों साथ में पढ़ते थे

चंदा देवी के अनुसार पारडीह में ट्यूशन पढ़ने के दौरान रिया और पवन के बीच दोस्ती हुई थी. रिया मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित गर्ल्स हाइस्कूल में, जबकि पवन जेकेएस स्कूल में पढ़ता था. दोनों पारडीह में एक ही कोचिंग में 10वीं कीपढ़ाई करते थे. चंदा देवी के अनुसार उनकी बेटी की हत्या की गयी है. बहला-फुसलाकर उसे घर से निकाला गया और फिर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. पुलिस इसकी जांच करे. उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व मैंने और बेटे ने पवन को समझाया था कि वह रिया से न मिले. वे लोग अभी नाबालिग हैं. बावजूद पवन बेटी से मिलने अक्सर रांची जाया करता था.

रिया को पवन से मिलने से मना किया था : चंदा देवी

रिया की मां ने कहा कि बेटी का पवन के साथ प्रेम संबंध था. मैंने दोनों को मिलने से मना किया था. इसके चलते ही रिया को रांची में रहने वाली बहन के घर पढ़ाई के लिए भेज दिया. वह रांची में वीमेंस कॉलेज में इंटर में पढ़ती थी. फरवरी में रांची में बहन की रिश्तेदार का देहांत हो गया था, जिसमें मैं गयी थी. क्रियाकर्म समाप्त होने के बाद रिया को भी साथ लेकर घर आ गयी. तब से रिया यहीं रह रही थी. लॉकडाउन के कारण वह नहीं गयी.

कुछ दिन पूर्व रिया के भाई ने पवन के साथ मारपीट की थी : विनोद यादव

मृतक पवन यादव के पिता विनोद यादव ने बताया कि उनके बेटे का रिया से प्रेम संंबंध था. कुछ दिन पहले रिया के भाई ऋषभ ने पवन के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. पवन सोमवार की रात खाना खाकर सो गया. रात करीब तीन बजे ऋषभ घर पहुंचा. वह रिया की तलाश कर रहा था. इसी क्रम में पता चला कि पवन भी घर में नहीं है. सुबह दोनों का शव पेड़ से ओढ़नी के सहारे लटका हुआ मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें