Jamshedpur News :
जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने गुरुवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की. उन्होंने छोटगोविंदपुर अन्ना चौक में शाम में अंधेरा होने की वजह हो रही दुर्घटना की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त जगह पर अविलंब बिजली पोल व तार लगाने की मांग की. इसको लेकर उन्होंने सहायक अभियंता चंद्रशेखर महतो एवं कनीय अभियंता प्रदीप दास को एक मांग पत्र सौंपा. जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह का कहना है कि गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर रामपुर गिट्टी मशीन तक शाम में काफी अंधेरा रहता है. जिसकी वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. यहां पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होने पर काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है