23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बहरागोड़ा को हराकर करनडीह सेमीफाइनल में, ऋतिक गोड़ बने प्लेयर ऑफ द मैच

16वीं विजय बोस मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को बहरागोड़ा और करनडीह के बीच खेला गया. प्लस टू हाई स्कूल मैदान में टॉस करनडीह ने जीता. करनडीह के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.

16वीं विजय बोस मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को बहरागोड़ा और करनडीह के बीच खेला गया. प्लस टू हाई स्कूल मैदान में टॉस करनडीह ने जीता. करनडीह के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बहरागोड़ा की टीम ने 25.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 163 रन बनाया. निशिकांत ने 55 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 92 रन बनाये. वहीं, बी होता ने 23 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाये. करनडीह के गेंदबाज ऋतिक गोड़ व परवीन पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके. चिरंजीत प्रधान ने 2 विकेट लिया. करनडीह की टीम ने 23.4 ओवर में 164 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया. वृहस्पति महतो ने 53 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाये. देवाशीष नायक ने 27 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्के से 35 रन बनाये. बहरागोड़ा के गेंदबाज निशिकांत ने 2 विकेट लिये. प्लेयर ऑफ द मैच ऋतिक गोड़ रहे. अंपायर शकील अहमद और विक्की थे. स्कोरर सूर्यकांत साव थे. शनिवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच धालभूमगढ़ और पटमदा के बीच राखा मैदान में खेला जायेगा.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के वन संरक्षक ने चेताया- हाथियों की हुई मौत तो नहीं बख्शे जायेंगे बिजली अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें