पहली बार जमशेदपुर आये कीशॉन्ड व स्पैनियल पापिलॉन नस्ल के डॉग्स
jamshedpur news dog show. डॉग्स लवर्स के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी मैदान में फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनल (एफसीआइ)
जमशेदपुर. डॉग्स लवर्स के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी मैदान में फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनल (एफसीआइ) और द केनल क्लब ऑफ इंडिया के संरक्षण में, तथा 77वां और 78वां चैम्पियनशिप डॉग शो और जमशेदपुर केनेल क्लब द्वारा आयोजित डॉग शो में शनिवार को देशी व विदेशी नस्ल के डॉग्स ने हिस्सा लिया. एफसीआई शो और जेकेसी शो में 421 श्वान प्रतियोगिता के बेस्ट इन शो के लिए मुकाबला किया. यहां विदेशी नस्लों के डाग्स ने शानदार प्रदर्शन होगा किया. शो में कई विदेशी नस्लें भाग ले रही हैं. इसमें कीशॉन्ड और टॉय स्पैनियल पापिलॉन नस्लें पहली बार जमशेदपुर आये. और लोगों ने करीब से इन नस्ल के डॉग्स को देखा. कई ऐसी नस्लें भी हैं जिन्हें कई वर्षों बाद जमशेदपुर के इस प्रतिष्ठित शो में हिस्सा लेने का मौका मिला. इसमें समॉयड, मिनिएचर श्नौज़र, इंग्लिश सेट्टर, मिनिएचर पिंचर (जिसे मिनपिन भी कहा जाता है), डॉग डि बॉरडॉक्स, डोगो अर्जेंटिनो, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर ने हिस्सा लिया और प्रदर्शन किया. शहर के डॉग्स लॉवर्स को विदेशी नस्लों शिपरके, फॉक्स टेरियर, जैक रसल टेरियर, इंग्लिश पॉइंटर, केन कोर्सो खूब भा रहे हैं. पहली बार शो में जमशेदपुर के पालतू डॉग्स के मालिकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जमशेदपुर के शीर्ष 8 श्वानों को बेस्ट इन शो में हिस्सा लेने का मौका मिला. रविवार को शो का समापन होगा. शो की शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी. पुरस्कार वितरण समारोह शाम छह बजे से शुरू होगा. पारदर्शिता के लिए विदेशी जज दे रहे हैं योगदान इस चैंपियनशिप में विदेशी जज अपना योगदान दे रहे हैं. जजों के पैनल में सी वी सुदर्शन, भारत, फ्रांसिस्को साल्वाडोर जानेइरो, पुर्तगाल, डेनिस कुज़ेल्ज़, स्लोवेनिया, एंड्रियास साव्वा, साइप्रस, मारिया एलिसा रिज़िनी, ब्राज़ील, वासिलियोस एंड्रिआनोपोलोस, ग्रीस, चक्कापन चंतारस्मी, थाईलैंड, गौरी नारगोलकर, भारत, व एलेक्स (यू फेंग ज़ी), ताइवान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है