Jamshedpur News : बारिश में बह गयी कोचाकुल्ही की सड़क, चलना भी मुश्किल
Jamshedpur News : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर से कोचाकुल्ही होते हुए सरजामदा तक जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराने का मामला उठाया है.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने बीडीओ व सीओ को सौंपा मांग पत्र
Jamshedpur News :
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर से कोचाकुल्ही होते हुए सरजामदा तक जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराने का मामला उठाया है. गुरुवार को मोर्चा के जिला महामंत्री गणपति करूआ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा. बीडीओ को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि छोटा हनुमान मंदिर से कोचाकुल्ही होते हुए सरजामदा तक जाने वाली सड़क बद से बदत्तर हो गयी है. सड़क आम लोगों के चलने लायक नहीं रह गया है. सरकारी जमीन पर बनी पुलिया की जमीन पर भू-माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसकी वजह से बड़ा नाला, नाली में तब्दील हो गयी है. वहीं कोचाकुल्ही के पास बारिश के पानी से सड़क कट गयी है. जिसकी वजह चार पहिया वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है. मोर्चा ने बीडीओ व सीओ को अलग-अलग मांग पत्र सौंपा है. साथ ही सड़क को अविलंब दुरस्त कराने व भू-माफियाओं के कब्जे से नाला की जमीन को मुक्त करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है