जमशेदपुर : शीतलहरी से बचाव के लिए कोल्हान को मिले 11 लाख रुपये आपदा फंड

तापमान के लगातार गिरने पर पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य में खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब-गुरबा को ठंड से राहत के लिए अलाव जलाने समेत अन्य विशेष इंतजाम प्रशासन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 5:38 AM

तापमान के लगातार गिरने पर पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य में खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब-गुरबा को ठंड से राहत के लिए अलाव जलाने समेत अन्य विशेष इंतजाम प्रशासन करेगा. इस बाबत झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने सभी डीसी को आदेश दिया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम व पश्चिम सिंहभूम जिले को चार-चार लाख रुपये, जबकि सरायकेला-खरसावां जिले को तीन लाख रुपये का फंड उपलब्ध कराया है. वहीं राज्य के सभी 24 जिलों में कुल 79 लाख रुपये का फंड भेजा गया है. फंड का खर्च मानक के अनुरूप किया जायेगा. इसके अलावा राशि को बैंक खाता में नहीं रखने और राशि खर्च नहीं होने पर 20 मार्च तक सरेंडर करने का भी आदेश दिया है.

किस जिला को कितना मिला

1. पूर्वी सिंहभूम 4 लाख रुपये

2. पश्चिम सिंहभूम 4 लाख रुपये

3.सरायकेला खरसावां 3 लाख रुपये

मुख्य बिंदू

  • जिले में आपदा फंड का खर्च मानक के अनुरूप करने, कोई एसी बिल सृजित नहीं करने का आदेश.

  • राशि को बैंक खाता में नहीं रखने और राशि खर्च नहीं होने पर 20 मार्च तक सरेंडर करने का आदेश.

Also Read: जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में आज से तीन दिन नहीं होगा कामकाज, 25 को खुलेगी कंपनी

Next Article

Exit mobile version