Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को मानगो नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के तहत अगले आदेश तक कृष्ण कुमार मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कृष्ण कुमार 15 फरवरी को कार्यभार संभालेंगे. मानगो निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव के तबादले के बाद आईटीडीए के निदेशक दीपांकर चौधरी को नगर निगम का नगर आयुक्त सौंपा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है