जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की ओर से टिनप्लेट मैदान में 18 अक्तूबर से जमशेदपुर सुपर लीग का आयोजन किया जायेगा. इस लीग की शुरुआत से पूर्व गुरुवार को लोगो का अनावरण किया गया. जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने इस लोगों का अनावरण किया. मौके पर कुंदन कुमार चंद्रा व अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, एक अन्य कार्यक्रम के दौरान लोयोला स्कूल में जेएफसी के जेवियर सिवेरियो ने भी लोगो का अनावरण किया. लोगो में जमशेदपुर की विरासत और भविष्य के फुटबॉल सितारों को दर्शाया गया है. लेडी मेहरबाई टाटा की ऐतिहासिक विरासत से प्रेरित इस लोगो के केंद्र में स्थित हीरा जमशेदपुर के इतिहास में उनकी भूमिका का प्रतीक को दर्शा रहा है. लोगो में आदिवासी कला है, जो राज्य की सांस्कृतिक विरासत के बताने के लिए डिजाइन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है