7 जनवरी से लेकर 7 फरवरी के बीच होगा मेडिकल
2700 में अब तक 1225 बाई सिक्स कर्मियों को मिल चुका है स्थायीकरण का तोहफा
फोटो है दुबे जी का
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स प्रबंधन ने झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में गत 25 जनवरी को हुए त्रिपक्षीय समझौते के तहत शुक्रवार को पांचवें चरण के तौर पर 225 कर्मचारियों के स्थायीकरण की सूची जारी की. इसके पहले कंपनी 2024 में चार चरणों में एक हजार बाई सिक्स कर्मियों को स्थायीकरण का तोहफा दे चुकी है. पिछले सितंबर माह में बोनस के साथ 225 की जगह 325 बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया गया था. पांचवें चरण के साथ स्थायी होने वाले कुल कर्मियों की संख्या 1225 हो गई है. कुल कर्मियों की संख्या 2700 है. इस तरह 2026 तक कंपनी के सारे बाई सिक्स कर्मी, स्थायी हो जाएंगे और कंपनी में टेम्पोरेरी युग का समापन हो जाएगा. इस सूची को लेबर ब्यूरो के सूचना पट पर चिपका दिया गया है. स्थायी होने वाले बाई सिक्स कर्मियों का मेडिकल 7 जनवरी से लेकर 7 फरवरी के बीच होगा.यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि आगे भी कोशिश रहेगी कि समझौते से ज्यादा बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया जाये. सूची में शामिल कर्मियों को मेडिकल टेस्ट के एक दिन पहले अपने सारे दस्तावेज के साथ लेबर ब्यूरो से संपर्क करना है. मेडिकल टेस्ट के लिए ए शिफ्ट में काम करने वाले बी शिफ्ट में और बी शिफ्ट में काम करने वाले ए शिफ्ट में संपर्क करेंगे. कर्मियों को हालिया चार पासपोर्ट साइज फोटो, जिसका बैकग्राउंड रेड हो, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, यूएएन सर्विस हिस्ट्री, शैक्षणिक डिग्री के सारे प्रमाण पत्र जमा करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है