जमशेदपुर लोकल टेलर ओनर यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी
जमशेदपुर लोकल टेलर ओनर यूनियन के कार्यालय में सोमवार को एक बैठक की गयी. जिसमें अध्यक्ष जय किशोर सिंह और यूनियन के सदस्यों ने कई बिंदु पर चर्चा की. निर्णय लिया कि 5 अगस्त को यूनियन की मांग नहीं मानी गई तो वे लोग हड़ताल पर चले जायेंगे.
जमशेदपुर :
जमशेदपुर लोकल टेलर ओनर यूनियन के कार्यालय में सोमवार को एक बैठक की गयी. जिसमें अध्यक्ष जय किशोर सिंह और यूनियन के सदस्यों ने कई बिंदु पर चर्चा की. निर्णय लिया कि 5 अगस्त को यूनियन की मांग नहीं मानी गई तो वे लोग हड़ताल पर चले जायेंगे. इसकी सूचना टाटा स्टील और उसके वेंडर को कई बार दी गयी, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यूनियन ने कहा कि वर्ष 2021 में टाटा स्टील वेंडर द्वारा यूनियन के साथ एक एग्रीमेंट हुआ था, जिसकी अवधि पूरी हो गयी. मगर उसे आगे नहीं बढ़ाया गया. वहीं जो वेंडर टाटा स्टील के हैं, उनको 6 महीने का कार्य विस्तार दे दिया गया है. यूनियन ने वेंडर से नया टेंडर होने तक 30 रुपये प्रत्येक टन के हिसाब से कार्य विस्तार देने की मांग की है. बैठक में रंजन सिंह. प्रमोद सिंह, पप्पू सिंह, बलविंदर सिंह समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है