Loading election data...

पांच सालों में करोड़पति भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की संपत्ति 53.17 लाख रुपये बढ़ी

आइएससी पास है भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:56 PM

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो (61 वर्ष) के पास 2 करोड़ 29 लाख 53 हजार 272 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. मंगलवार को चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में इसका ब्योरा दिया गया है. जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 76 लाख 35 हजार 302 रुपये थी. इस तरह पिछले पांच सालों में करोड़पति भाजपा प्रत्याशी महतो की संपत्ति में 53 लाख 17 हजार 970 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, वर्ष 2019 में उनकी पत्नी उषा महतो की चल-अचल संपत्ति 92 लाख 23 हजार 931 रुपये थी. उनकी पत्नी व्यवसायी हैं. पत्नी की अचल संपत्ति 22,51,250 रुपये व चल संपत्ति 69,72,681 रुपये है. विद्युत वरण महतो के खिलाफ साकची थाना में लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज है, हालांकि उनको केस में जमानत मिली हुई है. टाटा कॉलेज चाईबासा से आइएससी पास किया है : विद्युत वरण महतो ने 1983 में आइएससी टाटा कॉलेज चाईबासा से पास की है. जबकि मैट्रिक वर्ष 1980 टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल कदमा से पास की है.

भाजपा प्रत्याशी : विद्युत वरण महतो-पता : कृष्णापुर, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया

वर्ष 2019 वर्ष 2024नगद : 50 हजार 1.25 लाख पत्नी के पास नगद : 52 हजार 1.05 लाख पुत्र के पास नगद : 1 लाख रुपये 25 हजार रुपयेपुत्री के पास नगद : जीरो 12 हजार रुपयेप्रत्याशी की चल संपत्ति : 65,03,302 -84,27,272 रुपयेपत्नी की चल संपत्ति: 48,00,114 -69,72,681 रुपयेपुत्र की चल संपत्ति: 9,68,164 रुपये- 36,41,281 रुपयेपुत्री की चल संपत्ति : 4,82,191 रुपये- 25,26,579 रुपयेस्वयं की अचल संपत्ति: 1,11,32,000-1,45,26,000 रुपयेपत्नी की अचल संपत्ति: 38,65,000-22,51,25 रुपयेप्रत्याशी का लोन : 19,61,830 -15.01 लाख रुपयेपत्नी का लोन :10,00,000- 03,97,956 रुपयेपुत्र पर लोन : जीरो – 29,50,122 रुपयेप्रत्याशी के पास आभूषण : 30,59,978 रुपये- 9,15,051 रुपयेपत्नी का आभूषण : 9,64,00 रुपये – 20,67,204 रुपयेपुत्र का आभूषण : 30,910 रुपये- 66,385 रुपयेपुत्री का आभूषण: 68,002 रुपये- 1,75,588 रुपयेप्रत्याशी के पास गाड़ी : स्कॉर्पियो व फॉरच्यूनर (मूल्य 35,44,800 रुपये)- दो कारें 27,98,411 रुपयेपत्नी के पास गाड़ी : स्कॉर्पियो (16,03,059) – एक कार (9,85,411 रुपये)प्रत्याशी के पास बांड, पीपीएफ में निवेश : 64,03,202 रुपये – 72 शेयर टाटा स्टील 11,941 रुपये, 708,918 रुपये एलआइसी.

पत्नी के पास बांड व अन्य निवेश : 48 लाख रुपये- 1 शेयर 166 रुपये (50 फीसदी हिस्सेदारी),11,76,569 रुपये का एलआइसी

पुत्र का निवेश: 9,68,164 रुपये- 4,56,323 रुपये व 9,23,930 रुपये का एलआइसी

पुत्री का निवेश : 4,82,191 रुपये-5,47,270 रुपयेप्रत्याशी के पास हथियार : रिवाल्वर (85 हजार रुपये), डबल बैरल गन (60 हजार), एनपी बोर राइफल (1.30 लाख) – रिवाल्वर (2 लाख), राइफल (1.62) लाख रुपयेपत्नी के पास हथियार-डीबीबीएल गन (60 हजार रुपये) – डीबीबीएल गन (63 हजार) जमीन का ब्योरा : 2019 में राजगांव में 53 डिसमिल जमीन- 55 हजार रुपये, बहरागोड़ा के मुराकाटी में 2.373 एकड़ जमीन- 1 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये, बड़शोल के दूधकुटी में 0.32 एकड़ जमीन- 2.90 लाख रुपये, पत्नी की बड़शोल के दूधकुंडी में 0.42 डिसमिल जमीन- 2.25 लाख रुपये, आदित्यपुर कृष्णापुर में पैतृक जमीन 1.81 एकड़- 16.97 लाख रुपये, पत्नी का कॉमर्शियल भवन कृष्णापुर में 30 हजार वर्गफीट- 25 लाख रुपये, खुद का आवासीय भवन 5 वृंदावन अपार्टमेंट चांदनी चौक कांके, रांची में 3285 वर्गफीट- 55 लाख रुपये, खुद का आवासीय पैतृक भवन 1500 वर्गफीट- 4.80 रुपये, खुद का बरहागोड़ा के राजलाबांध में 0.06 एकड़ जमीन- 9.80 लाख रुपये, राजलाबांधा में 0.04 एकड़ जमीन- 7.90 लाख रुपये.

2024 में राजगांव गम्हरिया में 53 डिसमिल जमीन- 68,750 रुपये, बहरागोड़ा मुराकाटी में 2.373 डिसमिल जमीन- 6 लाख रुपये, बड़शोल के दूधकुंडी में 0.32 डिसमिल जमीन- 3,62,500 रुपये, पत्नी के नाम दूधकुंडी में 0.42 एकड़ जमीन- 2,81,250 रुपये, पैतृक संपत्ति (तीन भाई) कृष्णापुर में 1.81 एकड़, 1/6 भाग हिस्सेदारी- 21,21,250 रुपये, कृष्णापुर में 9.82 डिसमिल जमीन (4270 वर्गफीट)- 14,25,000 रुपये. पत्नी के नाम से कृष्णापुर में 4.99 डिसमिल जमीन- 5,45,00 रुपये, खुद के नाम से बहरागोड़ा राजाबांधा में 0.06 एकड़ जमीन- 12,25,500 रुपये, बहरागोड़ा राजाबांधा में 0.04 एकड़ जमीन- 9,87,500 रुपये. आवासीय भवन 5 वृंदावन अपार्टमेंट चांदनी चौक कांके रांची में 3285 वर्गफीट- 68,75,000 रुपये, खुद के नाम पर कृष्णापुर में 1500 वर्गफीट जमीन- 6 लाख रुपये, सोनारी के गौरी गौतम नौलक्खा अपार्टमेंट में फ्लैट 2938 वर्गफीट- 6,11,000 रुपये एडवांस.

विद्युत, पत्नी, बेटा, बेटी ने 2022-23 में 37,63 लाख रुपये का आइटी रिटर्न दाखिल किया :

भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, पत्नी उषा महतो, बेटा कुमार कुणाल, बेटी शालिनी ने 37,63022 रुपये का आइटी रिटर्न दाखिल किया है, इसमें विद्युत वरण महतो ने 18,73,300 रुपये का, पत्नी ने 10,79,029 रुपये का, बेटा ने 3,74,633 रुपये का व बेटी ने 4,36,060 रुपये का रिटर्शान दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version