प्रत्याशियों में पांचवी पास की शैक्षणिक योग्यता से लेकर एनआइटी से बीटेक,न्यूयार्क एमबीएम करने वाला शामिल

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो आइएससी पास है, तो झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती आइकॉम पास

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:27 PM

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो आइएससी पास है, तो झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती आइकॉम पास

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

आगामी 25 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में खड़े कुल 25 प्रत्याशियों में पांचवीं पास की शैक्षणिक योग्यता से लेकर एनआइटी से बी टेक, बीएससी, विदेश के न्यूयार्क के एमबीएम अधिकतम योग्यता वाला शामिल हैं. इसमें सर्वाधिक शैक्षणिक योग्यता वाले निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु हैं, उन्होंने एनआइटी से बी टेक पास की, फिर न्यूयार्क से एमबीएम की डिग्री हासिल की है. इसी तरह 25 प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो आइएससी पास हैं, तो झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती आइकॉम पास की डिग्री है. चार प्रत्याशी मैट्रिक पास हैं, जबकि चार प्रत्याशी नन मैट्रिक हैं. चार प्रत्याशी आइएससी पास हैं. स्नातक स्तर और स्नातकोत्तर स्तर के दो-दो प्रत्याशी शामिल हैं.

जानिए अपने प्रत्याशी की शैक्षणिक डिग्री

क्रम प्रत्याशी पार्टी शैक्षणिक योग्यता

1.प्रवण कुमार महतो (बहुजन समाज पार्टी) -स्नातक इंग्नू

2.समीर मोहंती (झामुमो)- आइ कॉम

3.विद्युत वरण महतो (भाजपा) – आइएससी.

4.जितेंद्र सिंह (निर्दलीय) – आइएससी.

5.साधुचरण पाल (निर्दलीय) – एमए.

6.आनंद मुखी (निर्दलीय) – मैट्रिक.

7. डोमन चंद्र भकत (भागीदारी पार्टी पी) – मैट्रिक, देवघर विद्यापीठ.

8.विश्वनाथ महतो (निर्दलीय) – एमए.

9.अरुण महतो (निर्दलीय) – मैट्रिक.

10.धर्मू टुडू (आंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया) – आइएससी.

11.अरुण कुमार शर्मा (भारतीय आजाद सेना) – आइएससी.

12.अंगद महतो (आमरा बंगाली) – मैट्रिक.

13. सुकुमार सोरेन (भारतीय आदिवासी पार्टी) – एम कॉम.

14. पार्वती किस्कू (निर्दलीय) – इंटर.

15. सनका महतो (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कॉम्युनिस्ट) – 8वीं कक्षा पास.

16.शेख अखिरुद्दीन (बहुजन महापार्टी) – 5वीं कक्षा पास.

17.इंद्रदेव प्रसाद(निर्दलीय)-बीएससी.

18.जी जयराम दास (निर्दलीय) – एलएलबी, आइबीएएम (आरएमपी).

19. मनोज कुमार गुप्ता (लोकहित अधिकार पार्टी) – 8वीं कक्षा पास.

20. बालूलाल दांगी (निर्दलीय) – 8वीं कक्षा पास.

21. जुझार सोरेन (निर्दलीय) – इंटर.

22.सौरभ चौधरी (निर्दलीय) – बी टेक, एमबीए

23. अशोक कुमार (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया) – इंटर.

24. महेश कुमार (राइट टू रिकॉल पार्टी) – बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन.

25. ज्ञान सागर प्रसाद (निर्दलीय) – इंटर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version