मतगणना केंद्र का डीसी, एसएसपी ने किया निरीक्षण

सुरक्षा से लेकर मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर व्यवस्था की बारीकी से जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:53 PM

(फोटो 3 कॉलेज डीसी 1,2) जमशेदपुर. मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना से संबंधित टेबल अरेंजमेंट, कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सीलिंग अरेंजमेंट, वाहन पार्किंग की व्यवस्था का मुआयना किया. मतगणना कार्य की व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों से जानकारी ली. इस दौरान मीडिया सेंटर में जरूरी व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों को तड़के 5:30 बजे ही हर हाल में पहुंचना है.चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति को लेकर सभी थाने को अलर्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version