पूर्वी सिंहभूम में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए आया 30 लाख रुपये का पहला फंड

Jamshedpur Lok Shabha election

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 10:05 PM

लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा में 1887 बूथ पर 25 मई 2024 को होना है मतदान, चार जून 2024 को होगी मतगणना

मुख्य संवाददाता,जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकतंत्र के महापर्व जमशेदपुर (जमशेदपुर-9 क्षेत्र) लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए केंद्र सरकार ने 30 लाख रुपये का पहला फंड आया है. जल्द ही चुनाव में लगने वाले पदाधिकारी, कर्मचारियों, पोलिंग पार्टियों के प्रदत भत्ता, चुनाव में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों, ईंधन, मतदान में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामग्रियों व अन्य मद में अलग से फंड मिलेंगे. हालांकि इसके लिए जिला से अब तक प्रस्ताव मांगा नहीं गया है. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम में आगामी लोकसभा के अंतर्गत कुल छह विधानसभा (बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा) में कुल 1,887 बूथों पर निर्धारित 25 मई 2024 को मतदान होना है, जबकि चार जून 2024 को मतगणना होगी. नामांकन छह मई 2024 तक होंगे. अगले दिन स्क्रूटनी सात मई 2024 को होगी. नाम वापसी नौ मई 2024 तक होगा.

Next Article

Exit mobile version