जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में क्षेत्र : ये जरूरी चीजों को भी जानें
एक व्यय पर्यवेक्षक शहर पहुंचे
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
चुनाव आयोग द्वारा 2 व्यय पर्यवेक्षक, 01 सामान्य प्रेक्षक व 01 पुलिस प्रेक्षक जिले में नियुक्त किये गये हैं. इसमें एक व्यय पर्यवेक्षक इश गुप्ता जमशेदपुर पहुंच गये हैं.-जिले में 30 पोलिंग बूथ महिलाओं के जिम्मे, दिव्यांग व युवा एक-एक बूथ संभालेंगे. इसके साथ ही दो यूनिक पोलिंग बूथ व एक बूथ को थीम आधारित बनाने के लिए चिह्नित किया गया है.
– 10 मई को इवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन किया जायेगा.– एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका व को-ऑपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी व जुगसलाई विधानसभा की पोलिंग पार्टी 24 मई को रवाना होगी.
– को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर को बज्रगृह एवं मतगणना स्थल के लिए चिह्नित किया गया है, जहां 04 जून को मतगणना होगी.– गर्मी को देखते हुए शेड और पेयजल, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सभी बूथों पर रहेगी.
-952 पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत व्हील चेयर उपलब्ध होंगे.– अंतरराज्यीय चेकपोस्ट 12, अंतर्जिला चेकपोस्ट 06 सघन वाहन जांच हेतु चेकनाका स्थापित हैं
– 230 सेक्टर पदधिकारी, 18 उड़नदस्ता (एफएसटी), 21 स्थैटिक निगरानी दल, 06 वीडियो टीम, 14 वीडिया सर्विलांस टीम आदि सक्रिय हैं.– व्यय निगरानी के लिए सभी छह विधानसभावार सहायक व्यय पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
– राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज की निगरानी के लिए एमसीएमसी गठित है.– चेकिंग के दौरान 68 लाख रुपये बरामदगी हुई है.
– अनिवार्य सेवा के लोग 19 से 22 मई तक आइटीडीए कार्यालय के हॉल में मतदान करेंगे.-14 से 18 मई तक चुनावी ड्यूटी में लगाये गये सेक्टर पदाधिकारी, एसएफटी,एसएसटी,वीवीटी, कोषांगों के कर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी,विशेष शाखा, सैप, जीआरपी,सीटीसी,जैप-06,आइआरबी -2,एसीबी एवं अन्य अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम कार्यालय में, -14 से 19 मई तक होम वोटिंग फॉर एबसेंटी वोटर का पहला चरण, 21 एवं 22 मई को दूसरा चरण का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जायेगा.
– जिला नियंत्रण कक्ष 24गुणा 7 कार्यरत है. जिसकी दूरभाष संख्या 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 एवं 1950 हेल्पलाइन नंबर है.-जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ है जो पहली जून तक चलेगा.
– मतदाता सूची पर्ची का वितरण 11 मई से 18 मई तक किया जायेगा.-लोकसभा चुनाव में 95 लाख रुपये चुनाव खर्च की रहेगी सीमा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है