तमाम तामझाम के बाद भी सबसे कम मतदान
मतदान से पूर्व बूथों में मतदाताओं की लाइन लगी थी, इसमें 55 फीसदी से ज्यादा मतदान होने पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के बाद अधिकांश बूथ में सन्नाटा पसर गया था, इसके बाद एक्का दुक्का मतदाता बूथ पर पहुंचकर मतदान करते दिखे.
-जमशेदपुर पश्चिम में 57.10 फीसदी वोटिंग
-सुबह में बूथों पर लगी लाइन,दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद पसरा रहा सन्नाटा
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशहरी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में शासन-प्रशासन ने सबसे ज्यादा प्रचार-प्रसार और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये. तामझाम पर खर्च किया, लेकिन मतदान कम हुआ. जिले में (जमशेदपुर लोकसभा के) कुल छह विधानसभाओं में सबसे कम जमशेदपुर पश्चिम 57.10 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि मतदान से पूर्व बूथों पर मतदाताओं की लाइन दिखी. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के बाद अधिकांश बूथों पर सन्नाटा पसर गया था. उस समय इक्का-दुक्का मतदाता बूथ पर पहुंचकर मतदान करते दिखे. साकची में 58.50, मानगो में 57.64, एमजीएम में 60, उलीडीह में 57.80, आजादनगर में 55.65 प्रतिशत मतदान हुआ.
धीमा मतदान का गर्मी या बहाना :
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कुल 330 बूथों पर जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान या धीमा मतदान का कारण 38 डिग्री सेल्सियस गर्मी रहा या यह फिर बहाना है. यह तापमान समूचे जमशेदपुर का था, लेकिन यहां छोड़कर दूसरे इलाके में ज्यादा मतदान हुआ.कदमा के दो मुहल्लों के बूथ और मानगो प्रकाश स्कूल बूथ पर नाम नहीं मिलने से लोगों का हंगामा, शिकायत (फोटो 25 कदमा)कदमा सिंडिकेट कॉलोनी, अनिल सूर पथ मुहल्ले के मतदान केंद्र पर उलियान बजरंग अखाड़ा के दर्जनों लोगों ने वोटर कार्ड होने के बावजूद वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलने से नाराज हो गये. पहले बूथ के बाहर और फिर जिला जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत की. लोगों ने भारत निर्वाचन आयोग को मेल से 1950 में भी शिकायत भेजी. इसी तरह मानगो प्रकाश स्कूल बूथ पर लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिलने पर लोगों ने हल्ला-हंगामा किया. फिर पुलिस व बीएलओ ने चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में जोड़ने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया.
मानगो अमरज्योति स्कूल व मुर्दा मैदान में देर से शुरू हुआ मतदान :
तकनीकी कारणों से मानगो के अमरज्योति स्कूल व मुर्दा मैदान के समीप एक बूथ पर मतदान देर से शुरू हुआ, इसे लेकर बूथ के मतदाताओं ने कुछ देर हल्ला-हंगामा किया, लेकिन मतदान शुरू होने पर मतदाता शांत हुए और शाम तक कतार में लगकर मतदान किया.————–
वोट डालने का दिखा उत्साह, लेकिन मतदान के प्रतिशत ने चौंकाया :
जिले में दूसरा सबसे ज्यादा 330 बूथ वाला जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोट डालने को लेकर आम मतदाता से लेकर वीआइपी, वीवीआइपी मतदाताओं में खास उत्साह दिखा, लेकिन शाम पांच बजे मतदान फीसदी ने सबकों चौंकाया. राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन ने दम दिखाया, लेकिन परिणाम सबके सामने है. आकड़ों के मुताबिक, जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल आठ थाना क्षेत्रों में कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, मानगो,एमजीएम,उलीडीह, आजादनगर में सुबह सात बजे मतदान से पूर्व मतदाता कतार में वोट डालने के लिए लग गये थे. –जमशेदपुर पश्चिम :कहां कितना वोट हुआ
थाना बूथ की संख्या -वोट प्रतिशतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है