13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर कार्ड था लेकिन लिस्ट से नाम गायब, वोट देने से वंचित लोगों का उभर रहा दर्द

बड़ी संख्या में आम लोगों के पास उनके पास वोटर कार्ड था, लेकिन उनका नाम मुहल्ले के वोटर लिस्ट से गायब था.इस कारण शनिवार को जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाये.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान के दिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले, जिनके पास वोटर कार्ड था, लेकिन उनका नाम मुहल्ले के वोटर लिस्ट से गायब था. इस कारण शनिवार को जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाये. ऐसे लोग सुबह में घर से वोटर कार्ड लेकर मतदान केंद्र पहुंचे, तब वोटर लिस्ट से नाम का मिलान किया. बीएलओ ने एप से वोटर कार्ड का नंबर डालकर सर्च भी किया, लेकिन नाम नहीं मिला. ‘नॉट फाउंड’ का मैसेज एप से मिला. लोग अपना नाम खोजने के लिए एक बूथ से दूसरे बूथ, फिर मतदान के दिन, डीसी ऑफिस, इलेक्शन ऑफिस, डीपीआरओ ऑफिस तक का चक्कर लगा दिन भर परेशान हुए. अंत में निराश होकर लौट गये.

इधर प्रभात खबर ने वोट नहीं डाल पाये वोटरों से बात की, उनका दर्द जाना. आखिर यह किसकी गलती थी, इसके लिए कौन जिम्मेवार था. यह सवाल पूछा जाने लगा है.

——————————–

– लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट तैयार करने के नाम पर पदाधिकारी से लेकर कर्मियों ने आंख बंद करके काम किया, इस कारण वोटर कार्ड होने के बावजूद वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया और मैं चुनाव में वोट नहीं डाल सका.

– एस धवन, वोटर कार्ड एपिक नंबर जेवीएन 6052617.

वोटर लिस्ट में पहले नाम था, इस कारण पिछले चुनाव में वोट डाली थी, लेकिन इस चुनाव के लिए बने वोटर लिस्ट में मेरा नाम कट गया. यह किसने किया, कोई बताने वाला नहीं था. इसकी मैं शिकायत भी की, बावजूद मुझे लोकसभा चुनाव में वोट डालने से वंचित रखा गया.

– अन्नू, वोटर कार्ड एपिक नंबर जेवीएन 6052583.- 25 मई को हुए जमशेदपुर लोकसभा चुनाव महापर्व में भाग नहीं ले पाया, वोट नहीं डाल पाया. निजी तौर पर काफी दु:खी हूं. वहीं मेरा वोटर था, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं था. इसके लिए कौन जिम्मेवार है, पता नहीं. ये चुनाव याद रहेगा.

– संजीव विश्वास, वोटर कार्ड एपिक नंबर जेवीएन 0671917.

– वोटर कार्ड के बावजूद वोटर लिस्ट से मेरा नाम कैसे कटा, इसका निर्वाचन आयोग से शिकायत किया हूं, जबकि शनिवार को वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचा था. वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं था. बगल के बूथ पर गया, नाम नहीं मिलने से निराश घर लौट आया.

– अरुण कुमार, वोटर कार्ड एपिक नंबर जेवइएन 6053037.

– मेरा वोटर कार्ड बना हुआ था, इस कारण मतदान करने के लिए काफी उत्साहित थी, लेकिन बूथ पर पहुंचने के बाद पता चला कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था, यह किसने किया, मुझे पता नहीं. बीएलओ भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. मेरे साथ शर्मनाक हुआ.

– उषा रानी, वोटर कार्ड एपिक नंबर जेवीएन 6053078.

वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं होने के कारण लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाया, जबकि मेरे पास वोटर कार्ड था. इसका मैं लिखित शिकायत किया हूं. वोटर कार्ड बना, तब किस परिस्थिति में किस पदाधिकारी या कर्मी ने मेरा नाम काटा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

– कृष्णा, वोटर कार्ड एपिक नंबर जेवीएन 4314696.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें