बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना की तैयारी शुरू

मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से टेंट लगाने की लिखित अनुमति मिल जायेगी, इसके बाद को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में दोनों राजनीतिक दल के टेंट में प्रत्याशी के अलावा मंत्री, विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी के नेता, कार्यकर्ता की चहल-पहल देखने को मिलेगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:00 PM

-भाजपा-झामुमो जिला इकाई ने काउंटिंग हॉल के बाहर टेंट लगाने की मांगी अनुमति

मुख्य संवाददाता,

जमशेदपुर

आगामी 4 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतगणना की प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को भाजपा-झामुमो जिला इकाई ने आवेदन देकर को-ऑपरेटिव कॉलेज स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर टेंट लगाने की अनुमति मांगी है. महानगर भाजपा के अंजन सरकार ने तथा झामुमो जिला कमेटी की ओर राज लकड़ा ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है. इन्हें उम्मीद है कि मंगलवार को जिला प्रशासन से टेंट लगाने की अनुमति मिल जायेगी. हालांकि शेष 23 प्रत्याशियों में से किसी अन्य ने टेंट लगाने की अब तक अनुमति नहीं मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version