24 अप्रैल व 10 मई को रेंडमाइजेशन के बाद तय होगा किस बूथ पर जायेगी कौन इवीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दो चरणों में होगा इवीएम का रैंडमाइजेशन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक (फोटो 22 डीसी मीटिंग 1,2)
मुख्य संवाददाता,
जमशेदपुर
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में इवीएम का रेंडमाइजेशन, आचार संहिता का अनुपालन, प्रचार सामग्रियों का प्री सर्टिफिकेशन, निर्वाचन व्यय का पंजी संधारण एवं कोषांग को प्रतिवेदन, बूथ री-लोकेशन प्रस्ताव, कलस्टर पर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम आदि की जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दो चरणों में इवीएम का रेंडमाइजेशन किया जायेगा. इसमें तय होगा कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में किस बूथ में कौन इवीएम जायेगी. इवीएम का पहला रेंडमाइजेशन 24 अप्रैल तथा दूसरा 10 मई को होगा. पहले रेंडमाइजेशन में विधानसभावार इवीएम सेट चिह्नित किये जायेंगे. दूसरे रेंडमाइजेशन में बूथ आवंटित किये जायेंगे. तत्पश्चात इवीएम को परसुडीह एलबीएसएम एवं को-ऑपरेटिव कॉलेज के डिस्पैच सेंटर पर प्रोटोकॉल के तहत पहुंचाया जायेगा. एलबीएसएम कॉलेज को बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका विधानसभा क्षेत्र तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज को जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी व जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.
24 को क्लस्टर पर पहुंचने के बाद से चुनाव खत्म होने तक रहेगी विशेष सुरक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी गयी कि डिस्पैच सेंटर से सभी इवीएम को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के क्लस्टर पर 24 मई को पहुंचाते हुए इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी में रखा जायेगा. तब 25 मई मतदान दिवस को पोलिंग टीम क्लस्टर से पैदल बूथों तक पहुंचेगी. डिस्पैच सेंटर स्थित स्ट्रांग रूम, क्लस्टर स्थित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान दिवस को मॉक पोल के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी प्रोटोकॉल के तहत उपस्थित रहने को कहा. वहीं एक बूथ के रिलोकेशन को लेकर बढ़ाये गये प्रस्ताव की भी जानकारी दी.