रविदास, अंशु चौहान व मोहित सिंह को प्रशासन ने किया जिला बदर

जिला दंडाधिकारी समेत डीसी ने 3 अपराधियों को जिला बदर, सोनारी के लालटू महतो समेत नौ अपराधियों को थाना में दैनिक उपस्थिति का दिया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:20 PM

भयमुक्त मतदान को लेकर जिला दंडाधिकारी ने की कार्रवाई

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

आगामी 25 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव को भयमुक्त एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को शहर के तीन अपराधियों (सोनारी के अपराधी रविदास, भुइयांडीह का अंशु चौहान, शास्त्रीनगर के मोहित सिंह) को जिला बदर करने का आदेश दिया है. जिला बदर होने वाले अपराधियों को 27 अप्रैल से 26 जुलाई 2024 तक जिला बदर करने आदेश जारी हुआ है. इसके साथ ही इनको 25 हजार रुपये के साथ दो बंधपत्र 26 अप्रैल तक दाखिल करने का निर्देश दिया है. उक्त आदेश का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण 2002 तहत कार्रवाई होगी.

शहर के नौ अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश

थाने में डेली हाजरी लगाने वाले नौ अपराधियों को आदेश दिया गया है कि वे 27 अप्रैल से 26.07.2024 तक प्रतिदिन थाने में हाजिरी लगाकर कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. साथ ही 10 हजार रुपये के साथ दो बंधपत्र 26 अप्रैल तक दाखिल करायेंगे. साथ ही उन्हें समाज में अच्छा व्यवहार बनाये रखने का हिदायत दी गयी है. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

इन अपराधियों को हर रोज थाने में लगानी होगी हाजिरी

1. विशाल दत्ता, रूपनगर, दोमुहानी

2.विकास गुप्ता उर्फ काना विकाश, शिव मंदिर लाईन, ओलिडीह

3.मोहम्मद शहनवाज उर्फ शाहरुख खान, कुंवर सिंह रोड, ओलिडीह

4. लालटू महतो, निर्मल नगर, दोमुहानी

5. मोहम्मद कलाम,खुंटाडीह, सोनारी

6. संतोष गोप उर्फ बाबला, निर्मल नगर, दोमुहानी

7. गोरांगो दास, निर्मल नगर, जलिया बस्ती

8.राहुल लोहार उर्फ लुलु, लुआबासा,डांगरकुली

9. सिंटू सिंह, सुभाष कॉलोनी, ओलीडीह

Next Article

Exit mobile version