को-ऑपरेटिव में बनेगा स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग हॉल, खर्च होंगे 40.65 लाख रुपये
को-ऑपरेटिव कॉलेज में चुनाव को लेकर चिह्नित कार्यों पर भवन निर्माण विभाग 40.65 लाख रुपये करेगा खर्च
लोकसभा चुनाव:
भवन निर्माण विभाग करेगा निर्माण कार्य, 20 अप्रैल को होगा टेंडर मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर.आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग हॉल बनाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने को-ऑपरेटिव कॉलेज का चयन किया. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग स्ट्रॉन्ग रूम बनाने के लिए 15.48 लाख रुपये खर्च करेगा. काउंटिंग हॉल बनाने के लिए 18.56 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा कॉलेज के शौचालय मरम्मत के लिए 6.61 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. यह काम टेंडर के माध्यम से भवन निर्माण विभाग करेगा. टेंडर 25 अप्रैल 2024 को खुलेगा. बता दें कि को-ऑपरेटिव कॉलेज के अंदर भवन निर्माण विभाग छह विधानसभा(बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र) का अलग-अलग रूम में इवीएम रखने का इंतजाम किया जायेगा, जबकि छह विधानसभा का अलग-अलग हॉल में काउंटिंग हॉल में 14-14 टेबुल व काउटिंग एजेंट के लिए बांस बल्ली लगाकर गली बनाने का भी काम होगा