जमशेदपुर के बिरसानगर में बने रहे प्रधानमंत्री आवास के लिए 24 सितंबर को लॉटरी, जानें परियोजना की विशेषता

जमशेदपुर के बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 24 सितंबर को सिदगोड़ा के सोन मंडप में लॉटरी होगी. उस दिन 852 लाभुकों के लिए लॉटरी निकाली जायेगी. इसमें तय होगा कि लाभुकों को किस फ्लोर पर आवास मिलेगा. यहां 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है.

By Rahul Kumar | September 19, 2022 1:36 PM

Jamshedpur News: आश्रय की आस लगाये जमशेदपुर के शहरी गरीबों के लिए शारदीय नवरात्र तोहफा लेकर आया है. जमशेदपुर के बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 24 सितंबर को सिदगोड़ा के सोन मंडप में लॉटरी होगी. उस दिन 852 लाभुकों के लिए लॉटरी निकाली जायेगी. इसमें तय होगा कि लाभुकों को किस फ्लोर पर आवास मिलेगा. यहां 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है.

पहले चरण की लॉटरी पूरी

पहले चरण में 23 दिसंबर 2021 को 3836 लाभुकों के बीच लॉटरी हो चुका है. अब दूसरे चरण में 852 लाभुकों के बीच लॉटरी 24 सितंबर को होनी है. बिरसानगर किफायती आवास परियोजना में जी प्लस 8 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है. फ्लैट की कुल लागत 6 लाख 81 हजार है, जिसमें प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान 1 लाख 50 हजार है जबकि राज्य सरकार का अंशदान 1 लाख रुपये प्रति फ्लैट है. लाभुकों को मात्र 4 लाख 31 हजार रुपया देना होगा. फ्लैट का कारपेट एरिया 313 वर्ग फीट है. जिसमें एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक रसोईघर, एक शौचालय, एक बाथरूम और एक बालकोनी होगा. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, 24 घंटे बिजली पानी आपूर्ति, नाली, जल संचयन, सीवरेज, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था रहेगी.

आवास परियोजना की विशेषता

  • लगभग 313 वर्गफीट का घर

  • बिजली, पानी, आधारभूत संरचना की संपूर्ण व्यवस्था

  • बैंक से आसान किस्तों में लोन

  • मात्र 4.31 लाख में अपना घर

  • सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था

  • दो पहिया, चार पहिया पार्किंग की व्यवस्था

फ्लैट की प्रमुख विशेषताएं

  • डिस्टेंपर युक्त रंगरोगन

  • LED बल्व का प्रावधान

  • कमरों में पंखे का प्रावधान

  • अल्युमिनियम की खिड़कियां

  • अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था

पात्रता

  • वैसे परिवार जो 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एरिया में निवास करते हैं.

  • परिवार की सालाना आमदनी अधिकतम ₹3 लाख रु हो

  • आवेदक या उसके परिवार के नाम से भारत में कहीं पक्का मकान ना हो हो

  • योजना अंतर्गत लाभुक परिवार में पति पत्नी एवं विवाहित बच्चे होगे.

  • लाभुक फ्लैट के आवंटन से संबंधित जानकारी जेएनएसी के वेब साइट पर जा कर प्राप्त कर सकते है.

मुख्य बातें

  • परियोजना स्थल: बिरसानगर

  • कुल फ्लैट की संख्या : 9592

  • परियोजना का क्षेत्र : 48 एकड़ प्रति फ्लैट की लागत : 6.81 लाख

  • प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान :1.5 लाख

  • प्रति फ्लैट राज्य सरकार का अंशदान :1 लाख

  • प्रति प्लेट लाभुक का अंशदान : 4.31 लाख

रिपोर्ट: अशोक झा

Next Article

Exit mobile version