Jamshedpur News : मानगो और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति प्रोजेक्ट कभी भी हो सकती है बंद, 62 हजार उपभोक्ताओं की बढ़ सकती है परेशानी

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले की दो प्रमुख जलापूर्ति परियोजना (मानगो और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति) कभी भी बंद हो सकती है. इन दोनों जलापूर्ति परियोजना का संचालन कर रही एजेंसी का पीएचइडी विभाग पर करोड़ों रुपये का बकाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:52 PM

दोनों जलापूर्ति परियोजना को बिजली विभाग ने भेजा नोटिस, दोनों एजेंसियों ने पीएचइडी विभाग को दिया अल्टीमेटम

—प्रभात पड़ताल—

क्या है कारण

1. मानगो जलापूर्ति प्रोजेक्ट का संचालन कर रही एजेंसी का 4.87 करोड़ रुपये और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति प्रोजेक्ट का संचालन कर रही एजेंसी का पीएचइडी विभाग पर 2 करोड़ रुपये बकाया.

3. मानगो जलापूर्ति प्रोजेक्ट पर 5 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है, जबकि छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर 15.24 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया.

कहां कितने कंज्यूमर्स

मानगो नगर निगम जलापूर्ति-27 हजार उपभोक्ता

छोटागोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति-35 हजार उपभोक्ता

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले की दो प्रमुख जलापूर्ति परियोजना (मानगो और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति) कभी भी बंद हो सकती है. इन दोनों जलापूर्ति परियोजना का संचालन कर रही एजेंसी का पीएचइडी विभाग पर करोड़ों रुपये का बकाया है. मानगो पर 4.87 करोड़ और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति पर 2 करोड़ रुपये का बिल बकाया हो गया है. बिल भुगतान नहीं करने पर दोनों एजेंसियो ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित अल्टीमेटम दिया है. इसके अलावा मानगो जलापूर्ति परियोजना पर बिजली विभाग का भी 5 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति में तीन माह शेष है. बिजली विभाग ने इसको लेकर पीएचइडी विभाग को बिल भुगतान के लिए ऑनलाइन नोटिस दिया है. इतना ही नहीं मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को बिल भुगतान के लिए अलग से पत्राचार भी किया है. वहीं छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर बिजली विभाग का 15.24 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. इन परियोजनाओं में 5 लाख यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत होती है. कुल मिलाकर पीएचइडी विभाग पर एजेंसी और बिजली विभाग का लगभग 27 करोड़ रुपये बकाया है. जिसका ससमय भुगतान नहीं होने की स्थिति में 62 हजार उपभोक्ता को मिलने वाले शुद्ध पानी पर संकट मंडरा सकता है.

दोनों एजेंसियों ने पीएचइडी विभाग को दिया अल्टीमेटम

मानगो जलापूर्ति परियोजना का संचालन कर रही मेसर्स रामेश्वर शर्मा, सरायकेला खरसावां की एजेंसी ने पत्र में आगामी 15 जनवरी 2025 तक 4.88 करोड़ रुपये बकाये बिल का भुगतान नहीं होने की स्थिति में जलापूर्ति का संचालन व रख-रखाव करने में असमर्थता जतायी है. यह बकाया वर्ष 2019 से लेकर अबतक का है. जबकि छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन कर रही जैमिनी इंटरप्राइजेज बिरसानगर की एजेंसी ने आगामी 10 जनवरी 2025 तक दो करोड़ रुपये बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर संचालन व रख-रखाव करने में असमर्थता जतायी है.

क्या है दोनों जलापूर्ति प्रोजेक्ट की क्षमता

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मानगो नगर निगम में प्रतिदिन 27 हजार उपभोक्ताओं के लिए 41 एमएलडी क्षमता वाले प्रोजेक्ट (41 लाख लीटर) और छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति 35 हजार उपभोक्ताओं के लिए 46 एमएलडी क्षमता वाले प्रोजेक्ट (46 लाख लीटर) शुद्ध की आपूर्ति की जा रही है. हालांकि छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण प्रोजेक्ट से अभी ठंड मौसम में 20 एमएलडी, जबकि गर्मी के दिनों में 25-30 एमएलडी पानी की आपूर्ति करती है.

वर्जन…

-मानगो जलापूर्ति परियोजना पर बिजली विभाग का पांच करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. पीएचइडी को भुगतान के लिए नोटिस दिया गया है, चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति में अब तीन माह ही बचे है. ऐसे में राजस्व को लेकर अब काफी दबाव है.

संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता, मानगो विद्युत, प्रमंडल.

-मानगो जलापूर्ति के बकाया बिलों के भुगतान के लिए विभागीय वरीय पदाधिकारी से अनुरोध करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी दे दी गयी है. एजेंसी को पिछले 10-11 माह का भुगतान नहीं हुआ है.

सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, आदित्यपुर प्रमंडल.

-छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना पर बिजली विभाग का 15.24 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को ऑनलाइन नोटिस भेजा गया है.

चंद्रशेखर, विद्युत एसडीओ, छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version