बारा कॉम्प्लेक्स में कचरा निस्तारण मशीन लगाने पर बनी सहमति
सरयू राय ने नगर विकास विभाग एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से की वार्ता
मानगो नगर निगम के दफ्तर के लिए स्थल चयन शीघ्र
मानगो पेयजलापूर्ति परियोजना का सही संचालन नहीं होने का मुद्दा भी उठाया
मोटर पंप खरीदने के संबंध में 3 जनवरी के बाद होगा फैसला
हफ्ते भर बाद दोनों प्रधान सचिवों से फिर मिलेंगे सरयू राय
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय सोमवार को मानगो नगर निगम की समस्याओं को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मिले. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एमआर मीणा से भी वार्ता की. एक बयान जारी कर श्री राय ने कहा कि मानगो नगर निगम के कचरा प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाने व उपाय करने की बात प्रधान सचिव के सामने रखी. प्रधान सचिव ने उपायुक्त को इस बारे में निर्देश दिया. विधायक ने कचरा को लेकर चल रहे विवाद व उसके इतिहास की जानकारी दी. श्री राय के अनुसार, जेएनएसी का कचरा टाटा स्टील यूआइएसएल के बारा कॉम्प्लेक्स में गिरने लगा, परंतु मानगो नगर निगम का कचरा वहां गिराने पर सहमति नहीं बनी. यह आश्चर्यजनक है. श्री राय के अनुसार, उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से कहा कि जेएनएसी की तरह मानगो नगर निगम का कचरा भी टाटा स्टील यूआइएसएल के बारा कॉम्प्लेक्स में गिराया जाये. यही इस समस्या का स्थायी समाधान होगा. जरूरत पड़े तो सरकार वहां कचरा निस्तारण की एक मशीन लगा दे, ताकि वहां कचरा का ढेर न लगे. नगर विकास विभाग ने इस पर सहमति जतायी. फिलहाल मानगो के कचरा का जिस स्थान पर निष्पादन हो रहा है, वह इसका स्थायी समाधान नहीं है.मानगो की लचर पेयजलापूर्ति व्यवस्था से कराया अवगत
विधायक सरयू राय ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव को मानगो की लचर पेयजलापूर्ति व्यवस्था की बात बतायी. श्री राय ने कहा कि जिस जगह पर मानगो पेयजलापूर्ति परियोजना का इंटेक वेल है, वहां उच्च क्षमता के 6 मोटर अधिष्ठापित हैं, जिसमें से तीन पूरी तरह से और एक मोटर आंशिक रूप से खराब है. इसे दुरुस्त किया जाये. इसी तरह जहां मानगो पेयजलापूर्ति परियोजना का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है, यहां भी मोटर की स्थिति सही नहीं है. श्री राय ने दोनों विभागों के प्रधान सचिव से तकनीकी बाधाओं का समाधान करने का अनुरोध किया. पेयजल विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि इस बारे में तीन जनवरी को निर्णय लेंगे.एमजीएम अस्पताल में जलापूर्ति की समस्या से कराया अवगत
विधायक ने मानगो के एमजीएम अस्पताल की जलापूर्ति तथा जमशेदपुर अक्षेस की बस्तियों में पेयजल कनेक्शन में हो रही कठिनाइयों का मामला भी उनके समक्ष रखा. उन्होंने सुझाव दिया कि डिमना लेक से टाटा स्टील का जो पानी का पाइपलाइन जा रहा है, उसे एमजीएम अस्पताल में जलापूर्ति की व्यवस्था करने की पहल करें. श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर अक्षेस की बस्तियों में पेयजल कनेक्शन देने के लिए टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा 15 हजार से 25 हजार तक का शुल्क मांगा जा रहा है. गरीब परिवार के लोग इतना शुल्क कहां से दे पाएंगे. टाटा लीज नवीकरण समझौता के अनुसार तथा नगर विकास विभाग इन बस्तियों को गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की बस्ती करार देकर मुफ्त पानी कनेक्शन देने की व्यवस्था करे और मीटर के हिसाब से पेयजल का शुल्क ले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है