डूरंड कप के नॉकआउट चरण के मैचों की मेजबानी कर सकता है जमशेदपुर
जमशेदपुर. डूरंड कप की मौजूदा चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट 23 अगस्त को जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी.
23 अगस्त को जेआरडी में खेलेगी मोहन बागान की टीम
जमशेदपुर. डूरंड कप की मौजूदा चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट 23 अगस्त को जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने के कारण नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली मेरिनर्स अब तक टूर्नामेंट में अपराजित रही है. मोहन बागान की टीम ग्रुप मैच में डाउनटाउन हीरोज और भारतीय वायु सेना को मात देने में कामयाब रही थी. वहीं, 18 अगस्त रविवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में मोहन बागान का सामना ईस्ट बंगाल से होना था. लेकिन कोलकाता में चल रहे आंदोलन के कारण इस मैच को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक भी दे दिये गये. इससे मोहन बागान शीर्ष पर रहा, जिसका गोल अंतर अधिक था. मोहन बागान की टीम 21 अगस्त को जमशेदपुर पहुंचेगी. क्वार्टर फाइनल मैच 23 अगस्त को मोहन बागान और पंजाब एफसी के बीच होगा. पंजाब की टीम ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रही थी.जमशेदपुर में हो सकते हैं कोलकाता के मुकाबले :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है