डूरंड कप के नॉकआउट चरण के मैचों की मेजबानी कर सकता है जमशेदपुर
जमशेदपुर. डूरंड कप की मौजूदा चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट 23 अगस्त को जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी.
23 अगस्त को जेआरडी में खेलेगी मोहन बागान की टीम
जमशेदपुर में हो सकते हैं कोलकाता के मुकाबले :
कोलकाता में चल रहे आंदोलन के कारण जमशेदपुर को कोलकाता में होने वाले डूरंड कप के शेष मुकाबले की मेजबानी मिल सकती है. फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. मूल कार्यक्रम के अनुसार, कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में दो क्वार्टर फाइनल निर्धारित थे, जबकि जमशेदपुर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और असम में साई स्टेडियम को एक-एक मैच मिले थे. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों साल्ट लेक में होने वाले थे. अगर कोलकाता में आंदोलन नहीं थमता है, तो जमशेदपुर को डूरंड कप के नॉकआउट चरण के मुकाबले की मेजबानी मिल सकता हैै.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
