जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हो गया. फाइनल मैच में बिष्टुपुर बेमिसाल ने मानगो मनमौजी को हराकर खिताब अपने नाम किया. बिष्टुपुर बेमिसाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 137 रन बनाए. जवाब में मानगो मनमौजी की टीम 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना सकी. बिष्टुपुर बेमिसाल की तरफ से प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 106 रनों की पारी खेली. मानगो मनमौजी के कप्तान वृन्दावन ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली. विजेता, उपविजेता टीम को एसएसपी किशोर कौशल, विशिष्ट अतिथि आरकेएफएफ के कार्यकारी निदेशक शक्ति सेनापति, ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर ए धर्मा राव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, कौशल सिंह, बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडे व अन्य लोग मौजूद थे. ये हुए पुरस्कृत : प्रशांत कुमार (मैन ऑफ द टूर्नामेंट), प्रियरंजन (बेस्ट कैच), मनप्रीत सिंह (बेस्ट फील्डर), वृंदावन महतो (बेस्ट बॉलर), प्रशांत सिंह राजपूत (बेस्ट बैट्समैन).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है