Jamshedpur News : नुवोको के ठेका कर्मियों के भत्ता बढ़ोतरी को लेकर 17 को बैठक
Jamshedpur News : नुवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मचारियों के भत्ता बढ़ोतरी को लेकर सीमेंट कामगार यूनियन की कमेटी मीटिंग 17 दिसंबर को होगी.
अतिरिक्त भत्ता बढ़ोतरी का समझौता 31 दिसंबर को हो रहा समाप्त
Jamshedpur News :
नुवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मचारियों के भत्ता बढ़ोतरी को लेकर सीमेंट कामगार यूनियन की कमेटी मीटिंग 17 दिसंबर को होगी. प्रत्येक चार साल पर नियमित एवं लगातार चलने वाले कार्यों में लगे ठेका मजदूरों के अतिरिक्त भत्ता बढ़ोतरी का समझौता 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. ठेका कर्मचारियों के अतिरिक्त भत्ता बढ़ोतरी प्रबंधन और सीमेंट कामगार यूनियन के प्रतिनिधि मिलकर करते हैं.निगमानंद पाल की अध्यक्षता में हुई आमसभा
रविवार को सीमेंट कामगार यूनियन की आमसभा निगमानंद पाल की अध्यक्षता में नुवोको सीमेंट कंपनी परिसर में हुई. बैठक में आगामी समझौता को लेकर ठेका कर्मचारियों से उनका विचार लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमेंट कामगार यूनियन की कमेटी मेंबरों की बैठक 17 दिसंबर को होगी. जिसमें मांग पत्र को तैयार किया जायेगा. इस मौके पर यूनियन के महासचिव अंबुज ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, ज्वाला प्रसाद, अजय सिंह, राम सिंह, सविता सोरेन रेणु मुर्मू के साथ काफी संख्या में यूनियन के सदस्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है