14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम जमशेदपुर बनेगा विश्वस्तरीय, CM हेमंत करेंगे 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तहत सात नवंबर को शहर के लोगों को लगभग एक हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी जानकारी पत्रकारों को दी.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तहत सात नवंबर को शहर के लोगों को लगभग एक हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल पूरे कोल्हान में गरीबों का एकमात्र सहारा है. इस अस्पताल को ठीक करने के लिए पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे किसी भी हाल में ठीक करना है. एमजीएम में अभी काफी सुधार हुआ है.

अस्पताल बनेगा विश्वस्तरीय

500 बेड के अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय एमजीएम अस्पताल का शिलान्यास सात नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर नये भवन के निर्माण के लिए 396 करोड़ 69 लाख 58 हजार 900 की प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद ने दी है. 500 बेड के अस्पताल में 246 बेड का आइसीयू व 15 ऑपरेशन थियेटर रहेगा. इसके साथ ही अस्पताल में एनआइसीयू व पीआइसीयू , लिफ्ट, अग्निशमन का निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण ढाई वर्ष में पूरा हो जायेगा.

Also Read: 45 दिनों से हड़ताल पर हैं झारखंड के राजस्व कर्मचारी, जाति-आय प्रमाणपत्र के लिए अभ्यर्थी लगा रहे चक्कर

अस्पताल में क्या रहेगी सुविधा

सभी विभागों के साथ सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, फ्लोरोस्कॉपी, मैमोग्राफी, सेमिनार हॉल, क्लास के लिए हॉल आदि.

किस विभाग में कितने बेड

मेडिसिन वार्ड 70 बेड

शिशु वार्ड 40 बेड

श्वसन रोग वार्ड 20 बेड

चर्मरोग वार्ड 20 बेड

मानिसक रोग 20 बेड

सर्जरी विभाग 60 बेड

आर्थो विभाग 30 बेड

नेत्र रोग विभाग 20 बेड

ईएनटी विभाग 20 बेड

बर्न वार्ड 33 बेड

केबिन सात बेड

गायनिक वार्ड 60 बेड

इमरजेंसी वार्ड 117 बेड

आइसीयू 246 बेड

ऑपरेशन थियेटर 15

Also Read: कोडरमा, झुमरीतिलैया व डोमचांच में निकाय चुनाव का आरक्षण आवंटन तैयार, आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

फ्लाई ओवर व बसअड्डे का होगा निर्माण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में जल्द ही फ्लाई ओवर व अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण कराया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मानगो में बनने वाले फ्लाई ओवर के निर्माण में अनुमानित राशि करीब 495 करोड़ 57 लाख है. फ्लाई ओवर 4.2 किलो मीटर फोर व 3.25 किलो मीटर टू लेन का होगा. संभवत: सात नवंबर को इसका भी शिलान्यास किया जायेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बाद में इसकी तिथि बतायी जायेगी. 71 करोड़ से बस स्टैंड व 131 करोड़ की लागत से सपड़ा से मेरिन ड्राइव व डोबो को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण होगा.

बन्ना ने एमजीएम का किया निरीक्षण

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ उपायुक्त विजया जधाव,एसडीओ पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल, , अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी मौजूद थे. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास करने के लिए बनाये गये स्थल व नये इमरजेंसी वार्ड को देखा उन्होंने इसके लिए उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के कार्य की सराहना की. कार्यक्रम स्थल की पूरी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से ली.

एमजीएम के नये भवन में इस प्रकार होगा विभाग

  • बेसमेंट : रेडिएशन ऑकोलॉजी विभाग व कार पार्किंग

  • ग्राउंड फ्लोर : इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर, रेडियोलॉजी विभाग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, बर्न यूनिट, किचन

  • फर्स्ट फ्लोर : महिला एवं प्रसूति विभाग, हड्डी रोग, मनोरोग, ऑक्सीजन प्लांट व फार्मेसी,

  • सेकेंड फ्लोर : शिशु रोग, मेडिसिन, सर्जरी, डायलिसिस सेंटर,

  • थर्ड फ्लोर : छाती व श्वसन रोग, नेत्र व ईएनटी व सर्जरी आईसीयू, पीआईसीयू, एचडीयू,

  • फोर्थ फ्लोर : न्यूरो, यूरो, हार्ट, नेफ्रो का ओपीडी, सेमिनार हाल व प्रशासनिक कार्यालय

  • फिफ्थ फ्लोर : पांच अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर, नेत्र व ईएनटी विभाग का इनडोर व निजी वार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें