25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स कर्मचारी के क्वार्टर में लूटपाट का प्रयास, बेटे ने दिखायी दिलेरी,भागे हथियारबंद अपराधी

टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर-21, क्वार्टर नंबर के2/1 के रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मचारी आर. श्रीनिवास राव के क्वार्टर में नकाबपोश पांच अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया

पांच की संख्या में आये थे नकाबपोश अपराधी, दो के हाथ में था हथियार

क्वार्टर के पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसे थे बदमाश

Jamshedpur morning Crime/attempted robbery : टेल्को थानांतर्गत रोड नंबर 21, क्वार्टर नंबर के2/1 के रहने वाले Tata Motors employee आर. श्रीनिवास राव के क्वार्टर में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के साथ क्वार्टर में लूट-पाट के उद्देश्य से प्रवेश किया. जब श्रीनिवास राव का बेटे वेंकटेश्वर राव ने उन तीनों का विरोध किया तो अपराधियों ने मारपीट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारने की धमकी भी दिया. लेकिन जब परिवार के अन्य लोग जग कर बाहर आये तो बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना गुरुवार की Moring 5.30 बजे की है. घटना के बाद श्रीनिवास राव ने इसकी जानकारी टेल्को टाउन सिक्यूरिटी और टेल्को पुलिस को दी. इसके बाद दोनों मौके पर पहुंचे और देख कर चले गये.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए श्रीनिवास राव ने बताया कि वह Tata Moters में बाई सिक्स कर्मचारी है. उनका बेटा वेंकटेश्वर राव DAV patel nagar school में शिक्षक है. गुरुवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए सुबह पांच बजे सो कर उठा. उसके बाद वह पीछे का गेट खोल कर बाथरूम के लिए जा रहा था. बाथरूम के पास लगी तिरपाल का पर्दा के पीछे पूर्व से तीन अपराधी घात लगाए बैठे थे. जैसे ही वेंकटेश्वर राव ने पर्दा को हटाया. तीनों अपराधियों ने उसके सामने आ गये. उसके बाद अपराधियों ने वेंकटेश्वर को हथियार दिखा कर डराने का प्रयास किया. लेकिन वेंकटेश्वर ने अपराधियों का विरोध कर दिया.जब अपराधियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह अपराधियों से उलझ गया. उसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी. इस दौरान जब जोर जोर से हल्ला का आवाज हुआ तो परिवार के अन्य लोग भी जग गये. उसके बाद सभी बाहर आ गये. लोगों को देख कर अपराधियों ने उन लोगों पर बंदूक तान दी. लेकिन जब श्रीनिवास ने गोली मारने की बात की तो अपराधी मौके से भागने लगे. इस दौरान उन लोगों ने दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गये. इस संबंध में श्रीनिवास राव ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया है.

पांच की संख्या में आये थे अपराधी :
श्रीनिवास राव ने बताया कि कुल पांच की संख्या में अपराधी आये थे. इनमें से तीन दीवार फांद कर क्वार्टर के आंगन में बैइे हुए थे. जबकि अन्य दो अपराधी पीछे गली में इंतजार कर रहे थे. अपराधियों ने पीछे नल के पाइप के सहारे दीवार फांद कर आंगन में कूदे है. उसके बाद उनलोगों ने पीछे के गेट का ताला भी काट दिया था. ताकि घटना को अंजाम देने के बाद भागने में आसानी होगी. अपराधियों के पैर के निशान भी दीवार पर पाया गया है. आस पास की महिलाओं ने बताया कि उनलोगों ने भी अपराधियों को हथियार के साथ भागते देखा है.

गोली मारने की धमकी दे रहे थे अपराधी :
श्रीनिवास राव ने बताया कि दो अपराधी लंबे- चौड़े थे. एक लाल रंग का टी शर्ट पहने हुए था. नकाब पहनने के कारण किसी का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया. जब अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारने की बार बार धमकी देने लगे. जब उन्होंने भी कहा कि हिम्मत है तो चलाओ गोली तो अपराधी बैक-फूट पर आ गये. उसके बाद उन लोगों ने हल्ला कर आस पास के लोगों को उठाने का प्रयास किया. उसके बाद अपराधी भागने लगे. दौड़ा कर पकड़ने के दौरान वह फिसल कर गिर गये. इससे उनके पैर में भी चाेट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें