जमशेदपुर : फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, सालदोहा गांव में डेंगू से छात्रा की हुई मौत
पाथरा पंचायत के सालदोहा गांव में गुरुवार को छात्रा पूजा पातर (17) की डेंगू से मौत हो गयी. मृतक के पिता निताई पातर व ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी.
पाथरा पंचायत के सालदोहा गांव में गुरुवार को छात्रा पूजा पातर (17) की डेंगू से मौत हो गयी. मृतक के पिता निताई पातर व ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. ग्रामीण अनुराग दास, शुभम भोल, बरिल दे, बीरेंद्र भोल, सुदेश भोल, संतु भोल, राजा भोल ने कहा कि गांव में कभी भी फागिंग नहीं की गयी. पंचायत को कई माह पहले फॉगिंग मशीन दी गयी है. गांव में कचड़ों के अंबार लगे हैं. मच्छरों का प्रकोप भी ज्यादा बढ़ गया है. बीच-बीच में फॉगिंग होने से मच्छरों के प्रकोप कम होता. गांव में फॉगिंग नहीं होने से डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ा है. पूजा के पिता निताई ने कहा कि उनको अभी तक प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय का लाभ नहीं मिला है. वह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. सूचना पाकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया और आर्थिक सहयोग किया. कहा कि सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी से बात कर जो भी उपाय होगा करायेंगे. गांव में मच्छर भगाने के लिए फागिंग तथा पाउडर का छिड़काव की व्यवस्था करेंगे.
मानुषमुड़िया उवि में शोक सभा
मानुषमुड़िया उवि के प्रधानाध्यापक छोटा भुजंग टुडू ने कहा कि स्कूल में शोकसभा आयोजित कर छुट्टी दे दी गयी. स्कूल परिवार की ओर से परिवार को आर्थिक मदद की गयी है.
डेंगू के साथ जौंडिस भी था
बहरागोड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा भर्ती होने के बाद मरीज की स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर किया गया था. उसको डेंगू के साथ जौंडिस भी था. परिजन झाड़फूंक कराने में लगे थे. गांव में अगर ज्यादा लोगों को बुखार होगा तो गांव में ही डेंगू की जांच के लिए कैंप करेंगे. क्षेत्र के सभी मुखिया को कुछ माह पहले फॉगिंग मशीन दी गयी है. पर कई मुखिया ऐसे हैं जो फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है.
Also Read: जमशेदपुर : दिवाली को लेकर सतर्कता, हवा, जल और ध्वनि के प्रदूषण पर रहेगी नजर