Jamshedpur News : मोटर का स्टार्टर जला, बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति ठप
Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में मोटर का स्टार्टर मंगलवार को खराब हो गया.
Jamshedpur News :
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में मोटर का स्टार्टर मंगलवार को खराब हो गया. जिसकी वजह से बुधवार को बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हुई. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि मिस्त्री द्वारा मोटर की मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है. अचानक 31 दिसंबर को मोटर में खराबी आने से वर्ष 2025 का पहला दिन बिन पानी के ही गुजारना पड़ा. पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस में बार-बार मोटर जल जाने की शिकायत के बाद पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयास से नया मोटर सेट लगाया गया है. लेकिन 31 दिसंबर को मोटर ज्यादा गर्म होने लगा और जल गया. मोटर को जल्द से जल्द मरम्मतीकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है एक-दो दिन के अंदर मोटर को दुरुस्त कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है